AISSEE 2023: जारी हुई सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की आंसर की, यहां से करें डाउनलोड

AISSEE 2023 Answer Key Released: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, AISSEE 2023 आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार जो एनटीए एआईएसएसईई परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से आंसर की चेक कर सकते हैं।

AISSEE Answer Key Released

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की आंसर की

National Testing Agency, NTA All India Sainik School Entrance Examination, AISSEE 2023 Answer key जारी कर दी गई है। यह आंसर की aissee.nta.nic.in पर जारी की गई है, जिसे यहां डायरेक्ट लिंक से भी देखा जा सकता है। बता दें, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आंसर की 13 फरवरी, 2023 को जारी की।

कब हुई थी (AISSEE) परीक्षा

NTA ने 8 जनवरी, 2023 को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, AISSEE 2023 परीक्षा आयोजित की। प्रवेश परीक्षा भारत भर के विभिन्न सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

जो उम्मीदवार AISSEE 2023 आंसर की के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in से अनंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। यहां से देखें स्टेप

All India Sainik School Entrance Examination, AISSEE 2023 Answer key

  • अब होमपेज पर Latest News में देखें
  • आप इस नाम के टेक्स्ट पर क्लिक करें 'Display of responses and answer keys-AISSEE 2023'
  • यहां दोबारा से इस नाम के टेक्स्ट पर क्लिक करें Display of responses and answer keys-AISSEE 2023
  • अब क्रेडिंशियल डालें और आंसर की चेक करें।
  • अब मान लीजिए आपको ऑब्जेक्शन करना है, तो होमपेज पर News & Events में जां।
  • यहां आपको होमपेज के बाएं तरफ इस नाम का लिंक मिलेगा “Display of OMR Answer Sheets, Recorded Responses and Provisional Answer Keys of AISSEE-2023” नाम से टेक्स्ट दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करें और क्रेडिंशियल डालकर आगे की प्रक्रिया पूरी करें।
AISSEE 2023 Answer Key - direct link

कब तक कर सकेंगे चेक

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार 15 फरवरी, 2023 तक अपनी ओएमआर शीट और उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे। यदि उम्मीदवार जारी की गई उत्तर कुंजी पर आपत्ति उठाना चाहते हैं, तो उन्हें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या पेटीएम के माध्यम से उठाई गई प्रत्येक चुनौती के लिए 200 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

आपत्ति के लिए शुल्क

इसी तरह, यदि उम्मीदवार अपनी एआईएसएसईई ओएमआर शीट्स में कोई प्रतिनिधित्व (representation) करना चाहते हैं, तो उम्मीदवारों को उठाए गए प्रत्येक प्रतिनिधित्व के लिए 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited