Kolkata Docter Murder Case: गुप्तांग-आंखों से बह रहा था खून...हैवानों ने गर्दन तोड़ी, दुष्कर्म और हत्या से पहले खूब लड़ी डॉक्टर
Kolkata Docter Murder Case: कोलकाता के अस्पताल में मृत मिली डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न के बाद हत्या किए जाने के संकेत मिले हैं। चार पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार, महिला के गुप्तांग से खून बह रहा था और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे।
कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस
Kolkata Docter Murder Case: कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में शुक्रवार को जिस पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव मिला था, उसकी प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने के संकेत मिले हैं। आत्महत्या की संभावना से भी इनकार किया गया है। लिहाजा, अब ताला पुलिस थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चार पन्नों की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के गुप्तांग से खून बह रहा था और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतक के दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे और नाखून पर चोट के निशान थे। पीड़िता के गुप्तांग से भी खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर, …गर्दन, दाएं हाथ और… होंठों पर भी चोट के निशान थे। कोलकाता पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराध तड़के तीन से छह बजे के बीच हुआ। उन्होंने कहा कि उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई।
यह भी पढे़ं - कर्नाटक में दिलदहलाने वाला हादसा, बाइक सवार को कार की बोनट पर फंसाकर दूर तक घसीटा, युवक की दर्दनाक मौत
एसआईटी का गठन
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि पहले उसका गला घोंटा गया। उन्होंने कहा कि हम पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे हमें अपराधियों की पहचान करने में मदद मिलेगी। कोलकाता पुलिस ने अपराध की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इससे पहले सरकारी अस्पताल के ‘सेमिनार हॉल’ में शुक्रवार को एक परास्नातक प्रशिक्षु (पीजीटी) महिला चिकित्सक का अर्ध निर्वस्त्र शव पाया गया। मृत पाई गई प्रशिक्षु चिकित्सक छाती रोग चिकित्सा विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और गुरुवार की रात ड्यूटी पर तैनात थी। प्रशिक्षु चिकित्सक के शव पर चोट के निशान मिले हैं।
सच्चाई को छिपाने का प्रयास
प्रशिक्षु चिकित्सक के पिता ने आरोप लगाया था कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अंदर उसके साथ बलात्कार किया गया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई तथा अब सच्चाई को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षु चिकित्सक का शव उसके साथियों ने इमरजेंसी भवन के सेमिनार हॉल से बरामद किया। हम चिकित्सकों, नर्सों और अन्य लोगों से बात कर रहे हैं जो कल रात उसके साथ ड्यूटी पर थे। मामले की जांच की जा रही है।
सीएम ने पीड़ित पिता से की बात
मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिला के माता-पिता को फोन किया और उन्हें दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पीड़िता के पिता ने कहा कि मेरी बेटी की हत्या करने से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया है। उसके शरीर पर चोट का निशान इसका साक्ष्य है। वह अर्द्ध निर्वस्त्र अवस्था में मिली है। सच को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि वे (अस्पताल अधिकारी) जांच में विलंब क्यों कर रहे हैं?
हत्या कैसे हुई?
अस्पताल की एक चिकित्सक ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर कहा कि उन्होंने रात करीब दो बजे अपने जूनियर्स के साथ भोजन किया। इसके बाद वह सेमिनार रूम में चली गईं, चूंकि वहां कोई अलग से आराम करने के लिये कमरा नहीं है। शव के गाल, नाक, होठ, भौंहों के बीच और गर्दन पर खरोंच के निशान हैं। इन निशानों से पता चलता है कि वहां संघर्ष हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को यह समझने में मदद मिलेगी कि क्या उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था और उसकी हत्या कैसे की गई। फिलहाल, उसके साथ ड्यूटी पर मौजूद पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है।
स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने अस्पताल का दौरा किया और चिकित्सा प्रतिष्ठान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। अस्पताल के अधिकारियों ने चिकित्सक की मौत की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पीजीटी चिकित्सकों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए आपातकालीन वार्ड को छोड़कर सभी विभागों में काम करना बंद कर दिया है।
छात्र संगठनों का विरोध
कई छात्र संगठनों ने महिला चिकित्सक की मौत की त्वरित जांच की मांग को लेकर रैली निकाली। विधायक अग्निमित्र पॉल सहित कई विपक्षी भाजपा नेताओं ने भी अस्पताल का दौरा किया और मजिस्ट्रेट से स्वतंत्र जांच कराने की मांग की। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता डॉ. शांतनु सेन ने बताया कि हम पूरी घटना की निष्पक्ष, पारदर्शी और विस्तृत जांच चाहते हैं। ‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ के अध्यक्ष रह चुके सेन ने कहा कि ममता बनर्जी प्रशासन हमेशा महिलाओं की सुरक्षा के पक्ष में रहा है।
राज्यसभा के सदस्य रह चुके सेन ने कहा कि जांच शुरू हो चुकी है। ‘एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स’ के वरिष्ठ सदस्य डॉ. मानस गुमटा ने आरोप लगाया कि मामले को ‘दबाने’ की कोशिश की जा रही है। गुमटा ने कहा कि यह अप्रत्याशित है, और बंगाल में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
धुले: खत्म हो गया परिवार! पति-पत्नी और 2 बच्चों की मिलीं सड़ी-गली डेडबॉडी; आत्महत्या-या हत्या?
मुजफ्फरनगर में दिल्ली पुलिस और यूपी STF के साथ हाशिम बाबा गैंग की मुठभेड़, दो शूटर घायल
चेन्नई पुलिस के साथ एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर बालाजी ढेर, दर्ज थे 50 से अधिक गंभीर मामले
Bhopal Crime: भोपाल में स्कूल कर्मचारी बना हैवान, 3 साल की मासूम को बनाया अपनी हवस का शिकार
Raipur: प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, हत्या कर काट ली हाथ की नस...और फिर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited