प्रेमी संग बनाया पति के मर्डर का प्लान, भांजे से कराई हत्या; महिला समेत तीन गिरफ्तार
Murder In Bareilly Uttar Pradesh: यूपी के बरेली से एक कलयुगी पत्नी के जुर्म का भंडाफोड़ हुआ है। जहां एक महिला ने अपने भांजे से पति की हत्या करा दी। इस वारदात का खुलासा हुआ तो पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
सांकेतिक तस्वीर।
Bareilly News: 'इश्क और जंग में सबकुछ जायज है...' अक्सर इस तरह का डायलग फिल्मों में सुनने को मिलता है। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच दी। जिले के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
शादी से पहले से ही मानवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) मुकेश मिश्रा ने रविवार को बताया कि फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में आरती नामक महिला का अपनी शादी से पहले से ही मानवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था। मानवेंद्र रिश्ते में उसका भांजा भी लगता है। मिश्रा ने बताया कि आरती की शादी तीन साल पहले रामवीर से हुई थी लेकिन उसके बाद भी उसने मानवेंद्र से अपने संबंध नहीं तोड़े। रामवीर ने कई बार इसका विरोध किया जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा भी होता था।
इसे भी पढ़ें- Gujarat Bus Accident: गुजरात में बड़ा हादसा, पत्थर से जा टकराई बस, उड़ गई छत, कई घायल, देखिए वीडियो
आरती ने दोस्त सौरभ की मदद से अपने पति की हत्या करवाई
उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर आरती ने पिछली 21 सितंबर को मानवेंद्र और उसके दोस्त सौरभ की मदद से अपने पति की हत्या करवा दी। मुकेश मिश्रा ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहले किया दुष्कर्म फिर बनाने लगा दबाव, जेल से निकलते ही पीड़िता के कर दिए टुकड़े; पढ़िए Odisha की ये दर्दनाक कहानी
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
'मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर नाले में बहा देना', न्याय की आस में टूट चुके इंजीनियर ने खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द
मुंबई हादसा: क्या ड्राइवर ने बस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया? जांच में जुटी पुलिस
Mahoba में पत्नी पर पत्थर से किए कई वार, इतनी सी बात पर कर दी हत्या; बच्चों के साथ किया ऐसा सुलूक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited