बिहार: एंबुलेंस में मृत मिली नर्स, मां ने लगाया गैंगरेप और हत्या का आरोप

बिहार के मोतिहारी में एक निजी नर्सिंग होम की एक नर्स मुजफ्फरपुर में रहस्यमय परिस्थितियों में एम्बुलेंस में मृत पाई गई। मृतका की मां ने नर्सिंग होम के एक डॉक्टर समेत 5 लोगों पर बेटी की हत्या से पहले दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

Crime in Bihar, gangrape with nurse

बिहार से मुजफ्फरपुर में नर्स की गैंगरेप के बाद हत्या!

तस्वीर साभार : IANS

पटना: बिहार के मोतिहारी में एक निजी नर्सिंग होम की एक नर्स शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में रहस्यमय परिस्थितियों में एक एम्बुलेंस में मृत पाई गई। 25 वर्षीय नर्स गुरुवार सुबह नर्सिंग होम गई थी लेकिन शाम को घर नहीं लौटी। मृतका की मां ने नर्सिंग होम के एक डॉक्टर समेत पांच लोगों पर बेटी की हत्या से पहले दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

मृतका की मां की शिकायत के आधार पर जिला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मोतिहारी पुलिस जिले के फेनहारा थाने में हत्या और बलात्कार से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि जब मेरी बेटी घर नहीं लौटी तो मैं नर्सिंग होम गई, जो मुझे बंद मिला। मैंने अपनी बेटी को हर जगह खोजा लेकिन वह नहीं मिली। शुक्रवार को मुझे एक पुलिसकर्मी का फोन आया, जिसने मुझे बताया कि मेरी बेटी का शव मुजफ्फरपुर में एक एम्बुलेंस में मिला है। आरोपियों ने मेरी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और गला दबाकर हत्या कर दी।

मेरी बेटी विधवा थी। उसके पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। वह मेरे साथ रह रही थी। पुलिस ने कहा कि हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited