Bihar: बिहार में कानून व्यवस्था राम भरोसे! गोपालगंज में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूट कर पिता-पुत्र को गोली मारी
Bihar Crime News बिहार में कानून व्यवस्था राम भरोसे ही है। एक तरफ शराब माफिया का आतंक तो दूसरी तरफ अपराधियों का। गोपालगंज से दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है। घटना से नाराज व्यवसायियों ने बथुआ बाजार की दुकानें बंद कर दी।
लूट की घटना के बाद बाजार में एकत्रित भीड़
Bihar Crime News: बिहार में अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज (Gopalganj) का है जहां बथुआ बाजार में अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया और लाखों के गहने लूटकर फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर व्यवसायी पिता-पुत्र को अपारधियों ने गोली मार दी। पूरा मामला cctv में कैद हो गया है। बथुआ बाजार में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से कारोबारी नाराज हैं। आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर बाजार बंद कराया और जमकर नारेबाजी की।
हथियार बंद बदमाशों ने दिया लूट को अंजामजानकारी के मुताबिक तीन बाइक से आये 6 हथियारबंद अपराधियों ने गुप्ता ज्वेलर्स में लूट की वारदात को अंजाम दिया और विरोध करने पर दुकानदार जगदीश प्रसाद और प्रमोद प्रसाद को गोली मारकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक 7 से 10 लाख के गहनों की लूट हुई है। दिनदहाड़े बाजार में हुई लूट की घटना को लेकर व्यवसायियों में जबर्दस्त गुस्सा है। पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। लूट का ये पहला मामला नहीं पिछले साल भी 70 लाख की लूट को अपराधियों ने अंजाम दिया था
जिस जगह पर सैकड़ों लोगों की भीड़ दिख रही है ठीक उसी जगह पर लूट की बड़ी वारदात हुई है। तीन बाइक से आये 6 हथियारबंद अपराधियों ने गुप्ता ज्वेलर्स में लूट की वारदात को अंजाम दिया और विरोध करने पर दुकानदार जगदीश प्रसाद और प्रमोद प्रसाद को गोली मारकर और फरार हो गए। पीड़ित व्यवयसायी के मुताबिक 7 से 10 लाख के बीच गहनें की लूट हुई।
कई राउंड फायरिंगबदमाश झोले में गहने भरकर भाग निकले। भागने के दौरान अपराधियों ने बाजार में कई राउंड फायरिंग कर दशहत फैलाई। सभी अपराधी सिर में हेलमेट लगाये हुए थें। .दिन-दहाड़े बाजार में हुई लूट की घटना को लेकर व्यवसायियों में जबरदस्त गुस्सा है। लूट की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात कही। .वहीं, हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने प्रमोद प्रसाद को ही पैर में गोली लगने की बात कही है, जबकि जख्मी के पिता जगदीश प्रसाद के सिर पर पिस्टल के बट से हमला करने की पुष्टि की है। लगातार हो रही अपराधिक घटना की हथुआ विधायक व राजद जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा भी निंदा कर रहे हैं, लेकिन सरकार व्यवसायियों को सुरक्षा कब देगी, इसपर कुछ नहीं बोल रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
पहले किया दुष्कर्म फिर बनाने लगा दबाव, जेल से निकलते ही पीड़िता के कर दिए टुकड़े; पढ़िए Odisha की ये दर्दनाक कहानी
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
'मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर नाले में बहा देना', न्याय की आस में टूट चुके इंजीनियर ने खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द
मुंबई हादसा: क्या ड्राइवर ने बस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया? जांच में जुटी पुलिस
Mahoba में पत्नी पर पत्थर से किए कई वार, इतनी सी बात पर कर दी हत्या; बच्चों के साथ किया ऐसा सुलूक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited