वाराणसी में छात्र की गोली लगने से हुई मौत, मामले में स्कूल प्रबंधक हुआ गिरफ्तार

वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र के खुशहालनगर में मौजूदा एक स्कूल में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। इस मामले में स्कूल के प्रबंधक रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी है।

Student died after being shot in Varanasi

वाराणसी में गोली लगने से हुई छात्र की मौत

वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र के खुशहालनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार को इस क्षेत्र के एक स्कूल में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मृत्यु हो गई। शनिवार को समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने छात्र के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अन्य दो आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। अपर पुलिस आयुक्त कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि इस मामले में स्कूल के प्रबंधक रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि घटना स्थल से सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्रित कर लिए गए हैं। पुलिस ने वो पिस्तौल भी अपने कब्जे में ले ली है, जिससे गोली चली थी।

शिकायत वापस लेने का दबाव

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के अनुसार हेमंत के परिजनों ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों से बताया कि घटना में शामिल तीन हमलावरों में से सिर्फ एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है। बाकी के दो लोग शशांक व किशन अभी भी आराम से घूम रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि अपर पुलिस आयुक्त ने 25 अप्रैल को शेष दो लोगों के खिलाफ शिकायत वापस लेने का फोन पर दबाव बनाया था।

ये भी पढ़ें - Bhadohi News: ट्रक और बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, चार घायल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

विशेषाधिकार हनन का मामला

प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लालबिहारी यादव ने कहा, मेरे बुलाने पर भी पुलिस आयुक्त मुझसे मिलने नहीं आए, ये सीधे-सीधे विशेषाधिकार हनन का मामला है। इनके खिलाफ लखनऊ जाकर विशेषाधिकार का मामला दर्ज कराऊंगा। उन्होंने कहा कि इस घटना की पूरी जानकारी ले ली गई है और रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    ऐतिहासिक महत्वों, धार्मिक स्थलों, वनजीवों और प्राकृतिक सुंदरता के ल‍िए प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का निवासी हूं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मैंने भारत की ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited