काशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइलः सावन के माह में लगा दिया गया बैन, जानिए डिटेल्स
Varanasi Latest News in Hindi: वैसे, ध्यान देने वाली बात है कि यह निर्णय मंदिर से सटे ज्ञानवापी परिसर में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) सर्वे के एक रोज पहले लिया गया है, जबकि इस बीच वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की ओर से अपील की गई है कि श्रद्धालु इस दौरान मंदिर परिसर में मोबाइल लेकर न जाएं।
भगवान भोलेनाथ को समर्पित काशी विश्वनाथ मंदिर यूपी के वाराणसी में है। (फाइल)
Varanasi Latest News in Hindi: उत्तर प्रदेश (यूपी) के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर बैन लगा दिया गया है। गुरुवार (तीन अगस्त, 2023) को यह फैसला लिया गया, जिसके बाद मंदिर परिसर में किसी भी श्रद्धालु को मोबाइल नहीं ले जाने दिया जाएगा। यह प्रतिबंध चार अगस्त 2023 से सात अगस्त 2023 तक अमल में रहेगा।
वैसे, ध्यान देने वाली बात है कि यह निर्णय मंदिर से सटे ज्ञानवापी परिसर में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) सर्वे के एक रोज पहले लिया गया है, जबकि इस बीच वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की ओर से अपील की गई है कि श्रद्धालु इस दौरान मंदिर परिसर में मोबाइल लेकर न जाएं।
दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद एएसआई की टीम शुक्रवार (चार अगस्त, 2023) को ज्ञानवापी परिसर का सर्वे शुरू करेगी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने इस बारे में मीडिया को बताया कि एएसआई शुक्रवार से ज्ञानवापी परिसर के सर्वेक्षण का काम शुरू करेगा। उसने सर्वे कराने के लिये जिला प्रशासन से सहयोग मांगा है, जो उसे उपलब्ध कराया जाएगा। सुरक्षा को लेकर वाराणसी के पुलिस आयुक्त से बात हुई है और जिला प्रशासन शुक्रवार को सर्वे कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ये बातें भी जान लीजिएः काशी विश्वनाथ मंदिर में चार किस्म की आरती होती हैं, जिनमें मंगला आरती (तड़के तीन से सुबह चार बजे), मध्य भोग आरती, सप्त ऋषि आरती और श्रृंगार/भोग आरती शामिल हैं। आप ऐंड्रॉयड ऐप के जरिए सरल तरीके से आरती के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
महादेव सट्टेबाजी ऐप: ED ने कोलकाता में फिर की छापेमारी की, 130 करोड़ रुपये की राशि के लेन-देन पर रोक
Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु में बारिश का कहर, थामिराबरनी नदी ने मचाई से तबाही; 14 जिलों में रेड अलर्ट
Meerut में लिफ्ट अटक गए सपा विधायक, हलक में अटकी जान; देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited