Hillary Clinton in Varanasi : हिलेरी क्लिंटन को भाया बनारसी दुपट्टा और लकड़ी के खिलौने भी
Hillary Clinton in Banaras: वाराणसी ऐसी जगह है, जो हर कोई को भा जाता है। यहां के स्थानीय उत्पाद देख लोगों के दिल खुश हो जाते हैं। अब अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी वाराणसी के उत्पादों की कायल हो गईं हैं। यहां से वह अपने साथ कुछ सामान खरीदकर ले गईं हैं। हिलेरी ने अपने परिवार के बच्चों के लिए वाराणसी के प्रसिद्ध खिलौने भी खरीदे।
वाराणसी पहुंचीं हिलेरी क्लिंटन। फाइल फोटो
- छावनी स्थित शोरूम से हिलेरी ने लिया दुपट्टा
- सिल्क दुपट्टे की कारीगरी देख हो गईं खुश
- तीन दिवसीय दौरे पर आईं थीं हिलेरी
वह सारनाथ भी जाने वाली थी, लेकिन अचानक प्रोग्राम रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के तीन बच्चे हैं। उन्होंने उन तीनों के लिए लकड़ी का झुनझुना एवं गुड़िया खरीदा है। अमेरिका पहुंचने पर यह खिलौने बच्चियों को देंगे। यह भी कहा कि मुझे लगता है इसे देखकर वह लोग खुश हो जाएंगे।
बनारसी उत्पादों की ली जानकारी
हथकरघे पर रेशम की बुनाई देखकर हिलेरी ने वहां फोटो खिंचवाई। फिर म्यूजियम निदेशक जयशंकर मेहता से बनारसी उत्पाद और उसके तैयार होने की बारीकियों को जाना। इसके बाद टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने हिलेरी को प्रदेश का पर्यटन कैलेंडर भेंट किया। शनिवार को हिलेरी ने नमो घाट पर गंगा विहार का आनंद उठाया। इसके बाद सारनाथ स्थित संग्रहालय को देखीं।
विदेशों में बनारसी साड़ी की है बहुत मांग
बनारसी साड़ी कई वर्षों से देश ही नहीं विदेशों में भी लोकप्रिय है। हर साल अलग-अलग देशों में बनारसी साड़ी की प्रदर्शनी भी लगाई जाती है। पिछले साल अगस्त में ही ऑस्ट्रेलिया में बनारसी साड़ी की प्रदर्शनी लगाई गई थी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कार्गो टर्मिनल बन जाने के बाद बनारसी साड़ियों का विदेशों में निर्यात बढ़ गया है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में 1960 टन कार्गो भेजा गया था। जबकि वित्तीय वर्ष 2018-19 में यह बढ़कर 3000 टन हो गया।
बनारसी साड़ी पर होता है जरी का काम
बनारसी साड़ी की अहम खासियत है कि इस पर जरी का काम होता है। पहले के समय में जरी वर्क सोने या चांदी के तारों से होता था। अमूमन बनारसी साड़ी के पल्लू या फिर साड़ी के बॉर्डर पर चांदी या सोने के तार से जरी वर्क मिलता था। वैसे, आधुनिकता, महंगाई और उपभोक्ता की मांग पर बनारसी सिल्क साड़ी पर जरी वर्क सोने या चांदी के तारों से नहीं, बल्कि आम मेटल के तार से होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Weather Update: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अटैक! दिल्ली को मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत? जानें यूपी-बिहार में मौसम का हाल
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर राजस्थान सरकार अलर्ट, डिप्टी सीएम ने खतरनाक मोड पर हो रहे हादसों का किया निरीक्षण
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
Sambhal News: संभल में तनाव के बीच अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, शाही जामा मस्जिद इलाके में भी चलाया गया जांच अभियान
केरल में बस और कार की भीषण टक्कर, हादसे में दंपति समेत चार लोगों की मौत; घर में पसरा मातम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited