UP News: 19575 करोड़ से होगा यूपी रेलवे का विकास, कई रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

UP News: उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास किया जा रहा है। रेलवे के इस विकास के लिए 19,575 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस विकास में कई रेल लाइनों और स्टेशनों का विकास किया जाएगा।

Uttar Pradesh Railway Line

उत्तर प्रदेश रेलवे लाइन का विकास

UP News: उत्तर प्रदेश में रेलवे विकास को लेकर तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश में पर्यटकों के बढ़ते हुए आगमन को देखते हुए रेलवे विकास का बड़ा फैसला लिया गया है। इसमें कई स्टेशनों के बीच दूसरी रेल लाइन बिछाने, नई रेल लाइन, दोहरीकरण और तीसरी रेल लाइन के साथ रेलवे स्टेशनों का विकास भी शामिल होगा। रेलवे के इस विकास से रेल लाइन की क्षमता बढ़ेगी और यातायात भी व्यवस्था भी दुरुस्त होगी।

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के विकास के लिए 19,575 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बता दें कि रेलवे के इस विकास में अयोध्या धाम रेलवे लाइन और स्टेशन का विकास भी शामिल किया गया है, जिसके माध्यम से अयोध्या धार रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी अन्य शहरों के साथ की जाएगी, ताकि शहर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाजनक यात्रा का मौका प्राप्त हो सके।

यूपी के 157 रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

उत्तर प्रदेश के रेलवे विकास के दौरान अयोध्या के 5 रेलवे स्टेशन नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के कुल 157 स्टेशनों का विकास किया जाएगा। अमृत विकास भारत के अंतर्गत इन स्टेशनों का विकास किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष यूपी के करीब 1978 किमी रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जाता है।

यूपी 2024-25 रेलवे बजट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में रेलवे के विकास के लिए 2 लाख 52 हजार करोड़ रुपये के बजट आवंटित किया जा सकता है। उन्होंने रेल भवन में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए रेल बजट, विकास और रेल परियोजनाओं से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने 10 वर्षों की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited