Ranchi Murder Case: ऐसा क्या हुआ कि अपनी ही मंगेतर को चाकू से गोद डाला, युवती की मौत

Ranchi Murder Case: सिमडेगा इलाके के गांव कुरडेग के रहने वाली मृतका विगत डेढ़ महीने से गांव सरुडा के अपने एक रिश्तेदार के घर में रह रही थीं। मृतका की करीब 5 महीने पहले रायडीह इलाके के गांव सिकोय के रहने वाले अरविंद से सगाई हुई थी। आरोपी मृतका के गांव आया और घर में प्रवेश करते ही उसके सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ एक के बाद एक 25 वार कर डाले।

Ranchi News

रांची में एक युवक ने अपनी मंगेतर की चाकू से गोद कर हत्या कर दी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • मृतका गत डेढ़ महीने से अपने एक रिश्तेदार के घर में रह रही थीं
  • 5 महीने पहले गांव सिकोय के रहने वाले अरविंद से हुई थी मृतका की सगाई
  • आरोपी ने मृतका के सीने पर चाकू से किए ताबड़तोड़ 25 वार

Ranchi Murder Case: जिसके साथ जीवन का सफर शुरू करने के सपने देखे थे, वो ही खून का प्यासा निकाला। रांची के ग्रामीण इलाके से एक के बसिया थाना इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिसमें गांव सरुडा में सोमवार देर शाम को एक युवक ने अपनी मंगेतर की हत्या डाली। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ 25 से ज्यादा वार किए, जिससे पीड़िता की मौत हो गई। वारदात को अंजाम दने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला।

पुलिस के मुताबिक, सिमडेगा इलाके के गांव कुरडेग के रहने वाली मृतका विगत डेढ़ महीने से अपने एक रिश्तेदार गांव सरुडा निवासी तीजन के घर में रह रही थीं। मृतका की करीब 5 महीने पहले रायडीह इलाके के गांव सिकोय के रहने वाले अरविंद से सगाई हुई थी। पुलिस के मुताबिक, सगाई होने के बाद आरोपी कई बार मृतका से मिलने आया करता था। सोमवार को आरोपी मृतका के गांव आया और घर में प्रवेश करते ही उसके सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ एक के बाद एक 25 से ज्यादा वार कर डाले। इस बीच उसकी रिश्तेदार मौके पर पहुंची और पीड़िता को बचाने की कोशिश की, जिसमें उसका हाथ भी जख्मी हो गया। इस बीच पड़ोसी को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजा।

आरोपी ने पहले भी पीड़िता से की थी मारपीटबहिया थाने के एसएचओ छोटू उरांव के मुताबिक, मृतका के परिजनों ने बताया कि, पहले भी अरविंद मामूली बात को लेकर पीड़िता के साथ मारपीट कर चुका था। मृतका सदर हॉस्पिटल में जीएनएम के पद पर कार्यरत थी। इससे पहले बचपन में ही माता- पिता के गुजर जाने पर उसके बड़े पिताजी ने उसका पालन किया और जीएनएम की पढ़ाई भी कराई थी। घटना के बाद परिवार मे मातम पसरा पड़ा है। परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। एसएचओ के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीमें लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। मामले की जाचं में जुटी पुलिस पता लगा रही है कि, आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे आरोपी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited