माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर केस दर्ज, 3 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप-Video

Mafia Atique Ahmed Lawyer: माफिया अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ के बाद अब उसके दूसरे वकील विजय मिश्रा भी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं।

Updated May 24, 2023 | 04:44 PM IST

Case File on Atique Lawyer Vijay Mishra

माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर केस दर्ज

Case File on Atique Lawyer Vijay Mishra: माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के वकील विजय मिश्रा (Vijay Mishra) पर केस दर्ज हुआ है।अतीक के मुकदमों की कोर्ट में पैरवी करने वाले विजय मिश्रा के खिलाफ अतरसुइया थाना पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया है, बताया जा रहा है कि वकील के खिलाफ माफिया अतीक अहमद के नाम पर तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज हुआ है।
प्लाईवुड कारोबारी मोहम्मद सईद ने ये केस दर्ज कराया है, व्यापारी का आरोप है कि वकील मिश्र ने उन्हें कॉल किया और अतीक व उसके गुर्गों के नाम पर रुपयों की मांग की, आरोप लगाया गया है कि रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
बताते हैं कि सईद अहमद ने कहा है कि विजय मिश्रा ने उनसे 1.20 लाख रुपये का सामान उधार पर खरीदा था, लेकिन उसका बकाया नहीं चुकाया,वहीं व्यापारी का आरोप है कि लगाया कि 20 अप्रैल को मिश्रा ने फोन से उन्हें कॉल किया और अतीक अहमद और उसके गुर्गों के नाम पर तीन करोड़ रुपये की मांग की।
वहीं अतरसुइया पुलिस ने बताया कि विजय मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी, वकील विजय मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 504 और 507 के तहत केस दर्ज किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited