Bihar Weather: बरसात से गंगा-गंडक उफान पर, आज 28 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अगले 5 दिन मौसम का हाल

आज का मौसम बिहार, 11 August 2024 Bihar mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: बिहार में आज 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें चार जिलों रोहतास, कैमूर, बांका और भागलपुर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

rain

चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मुख्य बातें
  • पिछले एक हफ्ते से मॉनसून एक्टिव
  • चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट
Bihar Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: बिहार में मॉनसून फिर से एक्टिव मोड पर है। जुलाई के महीने में मॉनसून कमजोर रहा था, जिसके चलते प्रदेश में सामान्य से 37 पीसदी कम बारिश दर्ज हुई थी। लेकिन अगस्त की शुरुआत से मॉनसून फिर पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। कई जिलों में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। जिससे गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं। बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। कुछ जगहों पर बाढ़ के हालात भी देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले पांच दिन तक जोरदार बारिश का दौर जारी रहेगा।

28 जिलों में बारिश की चेतावनी

IMD के अनुसार बिहार के 28 जिलों में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इनमे से 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है और 14 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ शहरों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। जिसके चलते लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। प्रदेश की राजधानी पटना में आज पूरे दिन बादल आसमान में लदे रहेंगे। रविवार को यहां बारिश होने की 75 फीसदी संभावना है। आज पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है।

इन जिलों में आज होगी बारिश

रविवार को मौसम विभाग ने रोहतास, कैमूर, बांका और भागलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पटना, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, बेगुसराय, नवादा, लखीसराय, शेखपुरा, जहानाबाद, नालंदा, गया, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में हल्की बारिश का अलर्ट है।

पिछले 24 घंटों में कहां बरसे मेघ

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में औरंगाबाद में 90.4 मिमी, किशनगंज में 79.4 मिमी, नवादा में 74.2 मिमी, नालंदा में 72.2 मिमी, भोजपुर में 71.02 मिमी, रोहतास में 70.8 मिमी, भभुआ में 56.8 मिमी, पटना में 46.02 और गया में 36 मिमी बारिश दर्ज की गई। पटना में शनिवार को हुई बारिश से राजीव नगर, इंद्रपुरी एसके पुरी इलाके में पानी भर गया। वहीं दीघा ब्रिज के पास भी जलजमाव से लोगों को काफी समस्या हुई। इसके अलावा बेगूसराय में गंगा का पानी सड़क पर पहुंच गया है। जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश से उफान भरती नदियां

लगातार हो रही बारिश के चलते बिहार में कई नदियां उफान पर हैं। गंगा नदी पटना, हाथीदह और कहलगांव में लाल निशान के ऊपर बह रही है। हालांकि मुंगेर में अभी खतरे के निशान से 10 सेमी नीचे ही गंगा नदी बह रही है। लेकिन यहां के निचले इलाकों में पानी फैलना शुरू हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited