Noida: नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आया मोस्ट वांटेड गैंगस्टर, इस तरह से देता था वारदात को अंजाम

Noida Crime: नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर नोएडा के कई थानों में केस दर्ज हैं। 17 महीने से बदमाश के ऊपर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ था। पुलिस को बदमाश की कई दिनों से तलाश थी। पुलिस ने बदमाश को मोरना बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।

Noida Police Action

नोएडा पुलिस ने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को किया गिरफ्तार

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • नोएडा की सेक्टर 24 थाना पुलिस ने की कार्रवाई
  • 17 महीने से फरार चल रहा था आरोपी
  • गैंगस्टर के खिलाफ एनसीआर के कई थानों में मुकदमे हैं दर्ज

Noida News: नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने 17 महीने से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी बदमाश को मोरना बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी नोएडा-एनसीआर के क्षेत्रों में अपनी गैंग बनाकर वाहन चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने का काम किया करता था। गैंगस्टर लगने के बाद से आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। पुलिस लगतार आरोपी की तलाश में प्रयासरत थी। नोएडा के थाना सेक्टर 58, सेक्टर 24 सहित एनसीआर के कई थानों में बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

बताया दें कि, इससे पूर्व भी कई बार यह अपने अन्य साथियों के साथ जेल जा चुका है। नोएडा पुलिस के अनुसार, थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित व वाहन चोर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस ने अभियुक्त मोहम्मद सबरेज को मोरना बस स्टैंड के पास से दबोच लिया है।

नोएडा एनसीआर में करता था वाहन चोरी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश मोहम्मद सबरेज की गैंग ने एनसीआर क्षेत्र में अबतक दर्जनों वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं। एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी के अनुसार, 16 जून 2021 को अभियुक्त व उसके साथियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट थाना सेक्टर 58 नोएडा पर पंजीकृत किया गया था। यह गैंगस्टर अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए दिल्ली, नोएडा एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देता था। इस बदमाश के मामलों की विवेचना प्रभारी निरीक्षक सेक्टर 24 की ओर से की जा रही थी।

बदमाश की तलाश में कई बार से दी जा रही थी दबिश

बता दें कि, वाहन चोरी करने वाले गैंग के सदस्य मोहम्मद सबरेज कई महीनों से फरार था। बदमाश की गिरफ्तारी हेतु थाना सेक्टर 24 पुलिस लगातार अभियुक्त के घर व मिलने की सम्भावित जगहों पर दबिश दे रही थी। पुलिस पकड़े गए बदमाश से सख्ती से पूछताछ में जुटी है। पुलिस को जल्द ही इसके अन्य साथियों के बारे में कोई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited