श्रीराम बोलो, तब बुकिंग लूंगा...मुंबई के डॉक्टर को कैब ड्राइवर ने किया मैसेज

ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ ए.के पठान ने वीकेंड पर एक शादी में शामिल होने के लिए इनड्राइव ऐप से कैब बुक किया। बदले में कैब ड्राईवर के जवाब से उन्हें गहरा झटका लगा है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

cab drver

मुंबई, कैब ड्राइवर (सांकेतिक तस्वीर)

हाल ही में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मुंबई के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर पठान वीकेंड में एक शादी में शामिल होने के लिए नासिक जाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होने इनड्राइव ऐप-आधारित कैब सेवा से बुकिंग कराई। बुकिंग के बाद ड्राइवर ने उन्हें जो मेसेज किया उससे उन्हें बड़ा झटका लगा।

कैब ड्राइवर ने उनसे अपनी बुकिंग कंफर्म करने के लिए "जय श्री राम" का नारा लगाने को कहा। यह मेसेज इनड्राइव मोबाइल ऐप से उनके व्हाट्सएप पर किया गया ।

डॉक्टर ने नहीं दिया कोई जवाब

डॉक्टर का कहना है कि मैंने ड्राइवर के मेसेज का जवाब नहीं दिया और उसे इग्नोर करने का फैसला मुझे सही लगा। मैंने राइड नहीं ली। हालांकि इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। आज के विविध समुदायों के बीच समझ और स्वीकार्यता को बढ़ावा देना हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

कैब बुकिंग पर मिला एसएमएस अलर्ट

डॉक्टर ने आगे कहा कि मैंने कैब ड्राइवर को दोपहर में हाजी अली से पिक करने लिए कहा था। बदले में जवाब देते हुए ड्राइवर ने कहा कि वह एक रामभक्त हैं। ऐसे में बुकिंग तभी एक्सेप्ट करेंगे, जब मैं जय श्री राम बोलूंगा। मुझे जय श्री राम से कोई आपत्ति नहीं हैं, लेकिन इस तरह जबरदस्ती नहीं थोपा जाना चाहिए।

जय श्री राम बोलना पड़ेगा तो करुंगा कंफर्म

आपको बता दें कि ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट एग्रीगेटर एक ऐप है, जो इनड्राइव शहर, इंट्रा-सिटी में कैब, समानों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाना और कोरियर सेवाएं उपलब्ध कराता है। यह ऐप ड्राइवर्स को डायरेक्ट यात्रियों से किराया लेने और कोई हेरफेर करने से मुक्त होने का दावा भी करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited