राम मंदिर निर्माण समिति की कल से दो दिवसीय बैठक, अयोध्या में चल रही तैयारी पर होगा मंथन
राम जन्मभूमि क्षेत्र में 2.7 एकड़ क्षेत्रफल में 162 फुट ऊंचे तीन मंजिला भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
राम मंदिर निर्माण
प्राण प्रतिष्ठा की तारीख आ रही नजदीक, जानिए कहां तक पहुंचा राम लला मंदिर निर्माण
इस बैठक में राम मंदिर निर्माण और अयोध्या में होने वाली तैयारी पर मंथन होगा। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ आर्किटेक्ट आशीष सोनपुरा, एलएंडटी, टाटा के अधिकारी भी शामिल होंगे। अयोध्या में चल रही तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के साथ भी मंथन करेंगे।
तीन मंजिला भव्य राम मंदिर का निर्माण
राम जन्मभूमि क्षेत्र में 2.7 एकड़ क्षेत्रफल में 162 फुट ऊंचे तीन मंजिला भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण में राजस्थान के नक्काशीदार पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है। वहीं, 48 फुट ऊंचे प्राचीर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर के चारों ओर आठ एकड़ की परिधि में भी निर्माण किया जा रहा है। प्राचीर पर छह मंदिरों का निर्माण किया जा रहा है। प्राचीर पर छह मंदिरों का भी निर्माण किया जा रहा है। सिंह द्वार से मंदिर में प्रवेश करने से पहले पूर्वी दिशा में प्राचीर पर एक मुख्य द्वार होगा जहां से श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे।
मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में निकास द्वार का भी निर्माण कराया जाएगा। भक्त प्रवेश द्वार के नीचे बनाए जा रहे सुरंग मार्ग से भी मंदिर में प्रवेश और निकास कर सकेंगे, उन्होंने कहा कि मार्ग का प्रवेश द्वार अभिषेक कार्यक्रम से पहले तैयार हो जाएगा। गेट के निचले हिस्से पर काम शुरू हो गया है और ऊपरी हिस्से का काम समय सीमा के भीतर पूरा हो जाएगा।
24 जनवरी, 2024 को उद्घाटन
कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि राम लला की स्थापना 21-22 जनवरी, 2024 को होने वाली है। हालांकि अभी तक पुख्ता तौर पर कोई तारीख सामने नहीं आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं, हालांकि अंतिम कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से किसी सूचना के बाद ही तय किया जाएगा। अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन की संभावित तारीख 24 जनवरी, 2024 है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
AAP Candidate List: आप की चौथी लिस्ट जारी, नई दिल्ली से केजरीवाल तो कालका विधानसभा से आतिशी, देखें किसे कहां से मिला टिकट
Khagaria Accident: खगड़िया में सड़क दुर्घटना, अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन महिलाओं की मौत और 4 घायल
समस्तीपुर में आपसी रंजिश, गोलीबारी और मारपीट में दो लोगों की मौत; एक की हालत गंभीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited