Indian Railway: जरूरी खबर, दिसंबर से तीन महीने तक रद्द रहेंगी 30 ट्रेनें, कोहरे की वजह से लिया फैसला

Indian Railway: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को लिए यह खबर जरूरी है। कोहरे की वजह रेल यात्रियों के अब परेशानी बढ़ने वाली है। रेलवे ने जनता एक्सप्रेस समेत 30 ट्रेनें पहली दिसंबर से निरस्त करने का फैसला लिया है। तीन महीने तक ट्रेनें रद्द रहेंगी। ऐसे में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

LUCKNOW

भारतीय रेल रद्द हुई 3 ट्रेनें

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • जनता एक्सप्रेस समेत 30 ट्रेनें एक दिसंबर से रहेंगी निरस्त
  • कोहरे की वजह से तीन महीने के लिए ट्रेनों को किया गया कैंसिल
  • ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को लिए जरूरी खबर

Indian Railway: कोहरे के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे ने जनता एक्सप्रेस समेत तीस ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। एक दिसंबर से तीन महीने तक यह सभी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। इसके अलावा भी कई गाड़ियों के फेरे घटाए हैं। रद्द की गई ट्रेनें लखनऊ से और कई लखनऊ से गुजरत जाती हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, लखनऊ जंक्शन से बरौनी जाने वाली ट्रेन चार दिसंबर से दो मार्च तक कैंसिल रहेगी। इसके अलावा, बरौनी से लखनऊ जंक्शन और वाराणसी से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। देहरादून से वाराणसी की जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक नहीं चलेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, अंबाला से बरौनी तक चलने वाली ट्रेन का तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक संचालन नहीं होगा। बरौनी से अंबाला तक चलने वाली पांच दिसंबर से दो मार्च तक, बरेली से लखनऊ इंटरसिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक पटरियों पर नहीं दौड़ेगी।

इन ट्रेनों का संचालन रेलवे ने किया रद्दइसके अलावा, प्रयागराज से लखनऊ इंटरसिटी चार दिसंबर से तीन मार्च, नई दिल्ली से न्यू फरक्का एक दिसंबर से 28 फरवरी, मालदा टाउन से न्यू फरक्का तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी। अमृतसर से जयनगर शहीद एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी और जयनगर से अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का तीन दिसंबर से दो मार्च तक संचालन नहीं होगा। वाराणसी से बरेली एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी और बरेली से वाराणसी दो दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेगी। लखनऊ जंक्शन से दिल्ली डबल डेकर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक व दिल्ली से लखनऊ डबल डेकर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक ट्रैक पर नहीं दिखाई देगी।

रेलवे ने इन ट्रेनों के फेरे घटाएरेलवे के अनुसार, डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ दो दिसंबर से 27 फरवरी तक और चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ चार दिसंबर से एक मार्च तक कैंसिल रहेगी। टाटानगर से जलियांवालाबाग पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक एवं अमृतसर से जलियांवालाबाग सात दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेगी। मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक दिसंबर से 28 फरवरी तक और मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति आनंद विहार से दो दिसंबर से एक मार्च तक नहीं चलेगी। इसके अलावा भी कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस, लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट और आगरा फोट-लखनऊ जंक्शन के अवाला वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई लखनऊ जंक्शन, लखनऊ जंक्शन वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ट्रेनों के फेरे रेलवे ने कम कर दिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited