हरियाणा में हिंदुओं की महापंचायतः SP के चेताने के बाद भी दी गई हेट स्पीच! स्पीकर बोला- अगर अंगुली उठाओगे तो...
Palwal Latest News in Hindi: दरअसल, हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद यह महापंचायत हुई, जिसमें न सिर्फ हरियाणा बल्कि देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश (यूपी) के लोग भी हिस्सा लेने पहुंचे। महापंचायत की वजह से वहां माहौल न खराब हो, लिहाजा प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंताजाम किए थे।
सबसे हैरत की बात यह है कि इस तरह का नफरती भाषण वहां प्रशासन की चेतावनी के बाद भी दिया गया। वैसे, आयोजकों ने दावा किया कि उन्होंने स्पीकर्स को इस तरह के भड़काऊ भाषणों से बचने के लिए कहा था, मगर असल में वैसा हो न सका।
पलवल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया था कि महापंचायत के लिए कुछ शर्तों के बाद ही मंजूरी दी गई थी। उनके मुताबिक, "कोई भी हेट स्पीच नहीं देगा। अगर ऐसा हुआ तो तत्काल उसे देने वाले के खिलाफ केस दर्ज होगा। साथ ही कोई हथियार, लाठी या ज्वलनशील पदार्थ वगैरह भी वहां लेकर नहीं आएगा।" सुनिए, उन्होंने मीडिया से क्या कहा:
वैसे, पहले इस ‘सर्व जातीय महापंचायत’ के नूंह जिले के किरा गांव में आयोजित किए जाने की योजना थी, लेकिन कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसकी अनुमति नहीं दी गई। पलवल के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संदीप मोर ने बताया कि पलवल में कार्यक्रम की अनुमति दे दी गई है।
नूंह और पलवल पड़ोसी जिले हैं, जबकि यह महापंचायत ‘सर्व हिंदू समाज’ के बैनर तले हुई, जिसमें विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठनों ने हिस्सा लिया। इस बीच, गुरुग्राम में विहिप के नेता देवेंद्र सिंह ने दावा किया कि नूंह में 28 अगस्त को यात्रा फिर से शुरू की जाएगी।
दरअसल, हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद यह महापंचायत हुई, जिसमें न सिर्फ हरियाणा बल्कि देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश (यूपी) के लोग भी हिस्सा लेने पहुंचे। महापंचायत की वजह से वहां माहौल न खराब हो, लिहाजा प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंताजाम किए थे।
याद दिला दें कि नूंह में भीड़ की ओर से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ब्रजमंडल यात्रा पर हमला किए जाने की घटना और इसके बाद हुई हिंसा में दो होमगार्ड और एक इमाम समेत छह लोग मारे गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
महादेव सट्टेबाजी ऐप: ED ने कोलकाता में फिर की छापेमारी की, 130 करोड़ रुपये की राशि के लेन-देन पर रोक
Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु में बारिश का कहर, थामिराबरनी नदी ने मचाई से तबाही; 14 जिलों में रेड अलर्ट
Meerut में लिफ्ट अटक गए सपा विधायक, हलक में अटकी जान; देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited