NMRC Plan For Aqua Line: एनएमआरसी का प्लान, एक्वा लाइन के इन मेट्रो स्टेशनों से मिलेंगे ई-रिक्शा

Greater Noida Metro Station: एनएमआरसी की एक्वा लाइन पर सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज है। एनएमआरसी की ओर से एक्वा लाइन के 16 मेट्रो स्टेशनों पर ई-रिक्शा का संचालन होगा। ई-रिक्शा का संचालन निजी कंपनी के माध्यम से किया जाएगा। यह योजना दो महीने के अंदर लागू कर दी जाएगी। इसके लिए आरएफपी जारी किया गया है।

Greater Noida News

एनएमआरसी की ओर से एक्वा लाइन के 16 मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए चलाए जाएंगे ई रिक्शा

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • दो महीने के अंदर योजना को घरातल पर उतारने एनएमआरसी का प्लान
  • सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर ई-रिक्शा संचालकों के लिए बनाए गए हैं नियम
  • योजना के संचालन के लिए तीन साल का होगा कंपनी से करार

Greater Noida News: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 16 मेट्रो स्टेशनों से ई-रिक्शा की सेवाएं देने की योजना शुरू करने जा रहा है। संचालन करने वाली निजी एजेंसी ही ई-रिक्शा की संख्या और रूट का निर्धारण करेगी। मिली जानकारी के अनुसार, अगले 2 महीनों के अंदर नोएडा की एक्वा लाइन के 16 स्टेशनों पर ई-रिक्शा का इस्तेमाल यात्री कर सकेंगे। इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) ने रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) भी जारी कर दिया है। इस पहल का उद्देश्य मेट्रो उपयोगकर्ताओं के लिए अंतिम-मील कनेक्टिविटी प्रदान करना बताया जा रहा है।

एनएमआरसी के ओर से बताया गया है कि, निजी एजेंसी को नोएडा मेट्रो के 16 स्टेशनों में पर ई-रिक्शा की पार्किंग और चार्जिंग सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। पार्किंग की जगह 100 वर्गमीटर से 500 वर्गमीटर तक हो सकती है। जिसके एवज में एजेंसी एनएमआरसी को भुगतान भी किया करेगी। लोगों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनएमआरसी ने ई-रिक्शा संचालन कराने वाली एजेंसी के लिए कुछ नियम लागू किए हैं। इसके तहत सभी ई-रिक्शा चालक निर्धारित ड्रेस, लाइसेंस और आई कार्ड के साथ लैस होंगे। ड्रेस न होने या गंदा होने पर 200 रुपये का जुर्माना लगाने का नियम होगा।

इन स्टेशनों से होगा ई रिक्शा का संचालनएनएमआरसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हर स्टेशन पर लगभग 10 से 15 ई-रिक्शा शामिल होंगे, जो मेट्रो उपयोगकर्ताओं को अंतिम-मील कनेक्टिविटी देने का काम करेंगे। बता दें कि, ई-रिक्शा की सेवाएं सेक्टर 51, 76 और 101, एनएसईजेड व सेक्टर-83, 137, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148, परी चौक, अल्फा 1 एवं डेल्टा 1 स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। एनएमआरसी का मकसद यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। आपको बता दें, एनएमआरसी नोएडा सेक्टर-51 से 21 स्टेशनों के माध्यम से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक 29.7 किमी लंबी एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर, एक्वा लाइन का संचालन करने का काम करती है।

इस महीने के अंत तक होगी प्री-बिड मीटिंगजानकारी के लिए बता दें कि, 27 फरवरी को प्री-बिड मीटिंग होने वाली है और इसी दिन इस कार्य में रूचि दिखाने वाली निजी एजेंसियों को साइट विजिट भी कराया जाएगा। एनएमआरसी के साथ ऑपरेटर कंपनी की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी। कंपनी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 27 फरवरी तय की गई है। एनएमआरसी की ओर से एक महीने में ऑपरेटर कंपनी का चयन करने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited