गाजियाबाद

Ghaziabad Murder: डासना में बीच रास्ते युवक की हत्या, घर लौटते समय हमलावरों ने मारी गोली

गाजियाबाद में 3 हमलावरों ने आसिफ नाम के युवक की हत्या कर दी। वह अपने घर जा रहा था, तभी पैदल पहुंचे हमलावरों ने उसे 3 गोलियां मार दी। जिसमें से एक गोली उसके मुंह से पार निकल गई। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ghaziabad Murder (1)

मृतक युवक की फाइल फोटो

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षर्शी ने पुलिस को बताया कि 3 हमलावर हाथ में पिस्टल और तमंचा लेकर पहुंचे। उन्होंने युवक को तीन गोली मारी। जिसमें े एक गोली मुंह में लगकर पार निकल गई। जिसके बाद आरोपी पैदल ही मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का भी गठन किया गया है।

मृतक की पहचान आसिफ पुत्र अकबर निवासी बड़ा बाजार, डासना थाना वेव सिटी के तौर पर हुई है। वह लेंटर की कटिंग का काम करता था। हमलावरों ने मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में उसकी हत्या हत्या की। जिसकी सूचना मिलने पर मसूरी एसएचओ अजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार आसिफ रात में अपने घर लौट रहा था। तभी हमलावर पैदल ही उसके पास पहुंचे और उसे रास्ते में रोक गोली बरसा दी। आरोपियों ने पहली गोली आसिफ के मुंह में मारी जो उसके सिर की तरफ पार निकल गई।

मृतक के भाई की तहरीर पर नामजद केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जेल चौकी क्षेत्र थाना मसूरी से 8:30 बजे सूचना मिली कि रफीकाबाद फाटक के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी डासना ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आसिफ के भाई ने थाना मसूरी पर एक नामजद तहरीर बनाम रिहान दी। जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी नामित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari
Pooja Kumari Author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ... और देखें

End of Article