Bulandshahr Accident: पुलिया से टकराकर कार में लगी भीषण आग; 5 लोगों की जलकर मौत

बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार पुलिया से टकरा गई। जिससे कार में आग लग गई। इस हादसे में 5 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।

AI

पुलिया से टकराकर कार में लगी आग (AI Image)

Bulandshahr Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा जहांगीराबाद-बुलंदशहर मार्ग पर ग्राम जानीपुर के पास हुआ, जब एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से टकरा गई और उसमें आग लग गई।

शादी से वापस लौटते समय हादसा

पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। कार में सवार छह लोग जनपद बदायूं के थाना सहसवान क्षेत्र के चमनपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में तुरंत आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही जहांगीराबाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार में सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी। हादसे में एकमात्र जीवित बची 28 वर्षीय गुलनाज को गंभीर हालत में निकालकर जहांगीराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

ड्राइवर की लापरवाही के कारण हादसा

बुलंदशहर के एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही को हादसे का प्रमुख कारण माना है। मामले की गहन जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कार पूरी तरह जलकर राख

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता के कारण कोई मदद नहीं कर सका। इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतकों की पहचान और उनके परिवार को सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited