World Book Fair 2024: 10 फरवरी से सजेगा किताबों का 'महाकुंभ', इतनी भाषाओं में मिलेंगी पुस्तकें, यहां बुक करें ऑनलाइन टिकट
World Book Fair 2024( विश्व पुस्तक मेला 2024): राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान पर 10 से 18 फरवरी तक विश्व पुस्तक मेला आयोजित होने जा रहा है। आइये जानते हैं मेले की टाइमिंग और कैसे टिकट प्राप्त कर सकते हैं?

दिल्ली पुस्तक मेला 2024
दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर 2024 : योगा पब्लिकेशन ट्रस्ट (YPT) प्रकाशन की दिखेगी धूम
इस बार के वर्ल्ड बुक फेयर की थीम ‘Multi Lingual India’ रखा गया है। इस फेयर में कई बड़े पब्लिकेशन हिस्सा ले रहे हैं। इसमें वाईपीटी (YPT) भी शामिल है। आपको बता दें कि वाईपीटी प्रकाशन प्राचीन आधुनिक जीवन से जोड़ते हुए आध्यात्मिकता से जुड़ी किताबें प्रकाशित करता है। ये किताबें योग दर्शन और प्रथाओं पर आधारित रहती हैं। इसके अलावा बच्चों से जुड़ी ज्ञानवर्धक किताबों का बड़ा संग्रह भी देखने तो मिलेगा।
विश्व पुस्तक मेला 2024: YPT पुस्तकों से 'बिहार स्कूल ऑफ योग' की समृद्ध परंपरा का अनुभव बिहार स्कूल ऑफ योगा, मुंगेर के संस्थापक, परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, वाईपीटी हर किसी की भलाई के लिए प्राचीन योग ज्ञान को साझा करने के लिए किताबें प्रकाशित करता है। इन व्यावहारिक शिक्षाओं ने दैनिक जीवन में अपनी प्रासंगिकता के लिए अंतर्राष्ट्रीय मान्यता अर्जित की है। इन पुस्तकों के माध्यम से, आगंतुक बिहार स्कूल ऑफ योग की समृद्ध परंपरा का अनुभव कर सकेंगे, जिनके विद्वानों ने योग को एक विद्या के रूप में अध्ययन, अभ्यास और साझा करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में आगंतुक स्टॉल का अवलोकन कर सकते हैं और योग के सार और दर्शन में गोता लगाने वाली किताबें खोज सकते हैं। यह उन शिक्षाओं से सीखने का एक शानदार अवसर है जिनसे दुनिया भर के लोगों को लाभ हुआ है।
दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर 2024 : लैंग्जेज हैबिट के लिए बेस्ट बुक
विश्व पुस्तक मेला में बच्चों की लैंग्जेज हैबिट और स्किल को बढ़ाने से जुड़ी विभिन्न भाषाओं में कई तरह की किताबों पढ़ने को मिलेंगी। अगर, आप भी किताब के बड़े संग्रह की तलाश में हैं तो ये बुक फेयर का आपका 10 से 18 फरवरी तक इंतजार करेगा। मेले का आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन) द्वारा किया जाता है। आईटीपीओ (उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय के तहत) मेले का सह-आयोजक/स्थल भागीदार है। गेट 4 के सामने भैरों मंदिर पार्किंग और बेसमेंट में सीमित स्थान है, जहां आप अपनी गाड़ियां पार्क कर सकते हैं।
विश्व पुस्तक मेला 2024: यह है टिकट प्रोसेस
लेकिन, पुस्तक मेले में जाने से पहले आपको तमाम जानकारियां हासिल करना जरूरी हैं, जिसमें टाइमिंग से लेकर टिकट प्रोसेस शामिल है। यह बुक फेयर 10 से 18 फरवरी तक चलेगा। पुस्तक लवर के लिए यह सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुला रहेगा। आपको बता दें कि साल 2023 में यह बुक फेयर 25 फरवरी से 5 मार्च के बीच आयोजित किया गया था। आपको बुक फेयर का आनंद लेने के लिए एंट्री गेट पर टिकट लेना अनिवार्य है, जिसकी कीमत 10 रुपये से 20 रुपये होगी।
वहीं अगर आप ऑनलाइन टिकट लेना चाहते हैं तो उसके लिए https://insider.in/new-delhi-world-book-fair-2024-feb10-2024/event वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके जरिए आप सभी आयु वर्ग और तिथि के हिसाब से टिकट बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम से लाई गई बिजनेसमैन की डेडबॉडी, शादी की सालगिरह मनाने गए थे पहलगाम

Pahalgam Terror Attack: राजस्थान में सुरक्षा अलर्ट, पाक बॉर्डर पर सतर्कता तेज; रखी जाएगी पैनी नजर

दिल्ली में BS-6 से नीचे नहीं चलेंगे ये वाहन! प्रवेश पर रहेगा सख्त प्रतिबंध; जानें क्यों आया आदेश?

हरियाणा में कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता, 53 से बढ़कर हुआ 55 %

Kanpur के हैलट हॉस्पिटल से संदिग्ध गिरफ्तार, 150 कारतूस-पिस्टल के साथ मिलीं ये चीजें; पुलिस अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited