दिल्ली मोनेस्ट्री मार्केट में बेकाबू DTC बस, रास्ते में कई लोगों को रौंदा, हादसे में पुलिस कांस्टेबल समेत 2 लोगों की मौत
Delhi Accident News: दिल्ली सिविल लाइन इलाके में स्थित मोनेस्ट्री मार्केट में देर रात तेज रफ्तार डीटीसी बस अनियंत्रित होकर कई लोगों को रौंदती चली गई। इस हादसे में पुलिस कांस्टेबल समेत एक राहगीर की मौत हो गई है। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मोनेस्ट्री मार्केट में बेकाबू DTC बस
Delhi Accident News: दिल्ली के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोनेस्ट्री मार्केट के बाहर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डीटीसी बस ने कई लोगों को रौंदा। इसमें दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल और एक राहगीर की मौत हो गई है। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सड़क से मोनेस्ट्री मार्केट की पटरी पर चढ़ गई और सभी को रौंदती गई। ये दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि करीब 100 मीटर की दूरी तक बस सबको खदेड़ती चली गई। पुलिस ने एक मृतक की पहचान कांस्टेबल विक्टर के रूप में की है। ये नागालैंड का रहने वाला था और नाइट पेट्रोलिंग ड्यूटी पर था। हादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस, आल्हा अधिकारी, क्राइम टीम व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस चालक विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर हादसा, कंट्रोल खोने पर बिजली के खंभे से टकराई कार; दो छात्रों की मौत, तीन घायल
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि बस खराब हालत में थी। हादसे के दौरान बस में कोई यात्री नहीं था, केवल एक डीओ ही था। जानकारी के अनुसार ये घटना रात 10 बजे की है। लोगों को रौंदते हुए डीटीसी बस डिवाइडर से टकरा गई। वीडियो में बस को डिवाइडर पर देख सकते हैं और उसकी खराब स्थिता का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस मामले की जांच करते हुए विधिक कार्रवाई कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Ranchi Rape News: रांची में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप का प्रयास, भड़के छात्रों का प्रदर्शन
Delhi Weather: दिल्ली में मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात, पारा 8.5 डिग्री तक गिरा
Rajasthan Weather: राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट, तापमान में गिरावट का अनुमान; जानें कल कैसा रहेगा मौसम
कर्नाटक के उडुपी में दर्दनाक हादसा, स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलटी; बाइक सवार गंभीर
महाकुंभ से पहले बड़ी सौगात, PM मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज-वाराणसी रेल रूट का करेंगे उद्घाटन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited