Delhi: मुखर्जीनगर के इमारत में लगी भीषण आग, नहीं पहुंच पाई दमकल की 20 गाड़ियां, PG मालिक पर मामला दर्ज

Delhi Mukherjee Nagr: उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में महिलाओं के लिए पेइंग गेस्ट (PG) सुविधा के मालिक के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस के दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीजी सुविधा में रहने वाली सभी महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Delhi: मुखर्जीनगर के इमारत में लगी भीषण आग, नहीं पहुंच पाई दमकल की 20 गाड़ियां, PG मालिक पर मामला दर्ज

Delhi: मुखर्जीनगर के इमारत में लगी भीषण आग, नहीं पहुंच पाई दमकल की 20 गाड़ियां, PG मालिक पर मामला दर्ज (प्रतीकात्मक तस्वीरः Pixabay)

Delhi Mukherjee Nagr: उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में महिलाओं के लिए पेइंग गेस्ट (PG) सुविधा के मालिक के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरअसल, इस पीजी सुविधा में बुधवार 27 सितंबर शाम को आग लग गई थी। आग लगने के बाद दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच पाई थी। किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस भीषण हादसे में चार साल की बच्ची सहित 35 लोगों को बचाया गया। वहीं, पांच लोगों की हालत गंभीर हो गई थी।

भेजी गई थी दमकल की 20 गाड़ियां

हालांकि अस्पताल में भर्ती कराए गए पांच लोग खतरे से बाहर हैं और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। वहीं, दिल्ली पुलिस के दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीजी सुविधा में रहने वाली सभी महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने घटनास्थल के लिए दमकल की 20 गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन जाम और संकरी गलियों के कारण केवल आठ ही मौके पर पहुंच सकीं।

PG मालिक पर मामला दर्ज

वहीं, पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) ने बताया कि ‘हमने पीजी सुविधा के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए किया गया कार्य), 337 (अविवेकपूर्ण या लापरवाही से किया गया कार्य जिससे मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा हो), 338 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना), 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है।’

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited