Delhi Chalo March: जाम के झाम से जूझ रहा दिल्ली-NCR, इन इलाकों में वाहनों की लगी लंबी कतार

Delhi Chalo March: दिल्ली समेत कई बॉर्डर के आसपास विभिन्न सड़कों पर वाहनों की तलाशी के कारण यातायात जाम बना हुआ है। खासकर, नोएडा समेत चिल्ला बॉर्डर पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं।

Heavy traffic jam on Delhi-Noida border

दिल्ली-NCR में जाम

Delhi Chalo March: दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर से शुरू करने की घोषणा के बाद टीकरी और सिंघू बॉर्डर को बंद कर रखा है। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैन्य बलों की तैनाती तथा कई चरणों में कंक्रीट के अवरोधक और लोहे की कीलें लगाकर सील कर दिया गया है। गाजीपुर सीमा की दो लेन को भी कई चरणों में अवरोधक लगाकर और पुलिसकर्मियों को तैनात कर बंद कर दिया गया है। बुधवार को टीकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं पर यातायात बुरी तरह प्रभावित है। वहीं, मध्य दिल्ली समेत कई बॉर्डर के आसपास विभिन्न सड़कों पर वाहनों की तलाशी के कारण यातायात जाम की स्थिति बनी हुई है। चिल्ला बॉर्डर पर भारी जाम देखने को मिल रहा है। कामकाज के वास्ते घर से निकले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबी-लंबी कतारों में वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। भारी सुरक्षा बल तैनात होने के बीच दिल्ली-गुरुग्राम, दिल्ली-बहादुरगढ़ और कई अन्य सड़कों पर यातायात बाधित नजर आ रहा है। इसके अलावा गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग चल रही है। NH 9 और DME से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार पर असर पड़ा है। यूपी गेट के आसपास पुलिस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस की यूपी गेट पर सख्त चेकिंग से गुजरने के चलते जाम की स्थिति बन गई है। इसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

यहां ट्रैफिक डायवर्जन

दिल्ली से सटी सीमाओं को बंद करने के अलावा, दिल्ली पुलिस ने वाहन चालकों को राजधानी में 21 फरवरी को कुछ मार्गों से बचने के लिए भी कहा है। दिल्ली पुलिस ने एक्स पोस्ट में कहा कि बुधवार को विशेष यातायात व्यवस्था के कारण कृपया आईपी फ्लाईओवर से ए-प्वाइंट की ओर और इसके विपरीत, आईटीओ चौक, डीडीयू मार्ग, बीएसजेड मार्ग दोनों कैरिजवे में आईपी मार्ग से आवागमन करने से बचें। जेएलएन मार्ग, शांति वन क्रॉसिंग और राजघाट क्रॉसिंग पर 11.30 बजे तक दिक्कत रही। वहीं, किसानों ने ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में एक मार्च निकालने का फैसला किया है जो इंडिया एक्सपो मार्ट, शारदा यूनिवर्सिटी और एलजी चौराहे से गुजरेगा। पुलिस ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो गलगोटिया कट, परी चौक, एलजी राउंडअबाउट, मोजर बियर राउंडअबाउट और सूरजपुर चौक से डायवर्जन रखा गया है।

दिल्ली के अंदर यहां से निकलें

वहीं, सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि जगह जाने वाले भारी वाहन डीएसआईडीसी कट से हरीशचंद्र अस्पताल क्रॉसिंग, बवाना रोड क्रॉसिंग, बवाना चौक, बवाना-औचंदी बॉर्डर होते हुए केएमपी से शैदरपुर चौकी की ओर से वाहन जा सकेंगे। वहीं, बहादुरगढ़ और रोहतक जाने वाले भारी वाहन मधुबन चौक से रिठाला होते हुए पंसाली चौक, हेलीपैड रोड, कंझावला रोड, कराला, जौंती गांव, निजामपुर बॉर्डर होते हुए हरियाणा के बामनोली गांव से होते हुए जा सकेंगे। इसके अलावा अलीपुर कट से शनि मंदिर, पल्ला बख्तावरपुर रोड, दहिसरा गांव रोड, जट्टी कला, सिंघु स्टेडियम होते हुए कुंडली के रास्ते हरियाणा के में सोनीपत जा सकेंगे।

किसानों का संघर्ष जारी

एक दिन पहले प्रदर्शनरत किसानों ने सरकारी एजेंसियों द्वारा पांच साल तक दालें, मक्का और कपास न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने के केंद्र के प्रस्ताव को खारिज कर दिया और अपना आंदोलन जारी रखने की घोषणा की थी। किसान नेताओं के साथ चौथे दौर की बातचीत में तीन केंद्रीय मंत्रियों की समिति ने रविवार को प्रस्ताव दिया था कि किसानों के साथ समझौता करने के बाद सरकारी एजेंसियां पांच साल तक दालें, मक्का और कपास एमएसपी पर खरीदेंगी। लेकिन, किसान नेताओं ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह किसानों के हित में नहीं है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि तीन सीमाओं पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को मंगलवार को चौकन्ना रहने को कहा गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को यातायात जाम का सामना करना पड़ सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited