Delhi: ठगों ने 'स्पेशल-26' बना कारोबारियों से वसूले 20 करोड़, ईडी अधिकारी बन दिखाते थे डर
Delhi: राजधानी दिल्ली में एक बड़े ठग गैंग का पर्दाफाश हुआ है। यह गैंग 'स्पेशल 26' फिल्म की तर्ज पर ईडी के नाम पर कारोबारियों व कंपनी मालिकों को डरा-धमका कर वसूली करता था। दिल्ली पुलिस ने इस गिरोह के 9 बदमाशों को पकड़ा है। गिरोह ने बड़ी पेंट कंपनी के अध्यक्ष को ईडी के नाम पर नोटिस भेजकर 3 करोड़ रुपये की मांग की थी।
गिरोह के बारे में जानकारी देते विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव
- गिरोह कारोबारियों को भेजता था ईडी के नाम पर फर्जी नोटिस
- शातिर ठग कार्रवाई से बचाने के लिए करते थे कारोबारियों से वसूली
- दिल्ली पुलिस ने पकड़े गिरोह के 9 सदस्य, बाकि आरोपियों की तलाश
Delhi: राजधानी दिल्ली में एक बड़े ठग गैंग का पर्दाफाश हुआ है। यह गैंग 'स्पेशल 26' फिल्म की तर्ज पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नाम पर कारोबारियों व कंपनी मालिकों से ठगी व वसूली करता था। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए इसके मास्टर माइंड समेत गिरोह के 9 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक असम राइफल्स का हेड कांस्टेबल भी शामिल है। इन आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार यह गैंग लंबे समय से दिल्ली में ठगी कर रहा था। गिरोह के सदस्य ईडी का फर्जी समन बनाकर नामी कंपनियों के मालिकों को भेजते और फिर उनसे कार्रवाई न करने के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये की वसूली करते थे।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि हमें लगातार शिकायत मिल रही थी कि एक गिरोह दिल्ली-एनसीआर के अंदर ईडी का फर्जी समन बनाकर बड़ी-बड़ी कंपनियों के मालिकों को भेजता है और फिर कार्रवाई का डर दिखाकर उनसे वसूली करता है। पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड के पास से एक लग्जरी कार और 12 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इन मोबाइल फोन से ही कॉल कर व्यापारियों को डराया धमकाया जाता था। पुलिस अब मोबाइल्स की मदद से पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अखिलेश मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार गिरि, नरेश महतो, दर्शन हरीश, विनोद कुमार पटेल, असरार अली, विष्णु प्रसाद, देवेंद्र कुमार दुबे और गजेंद्र उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है।
नामी कंपनी के अध्यक्ष से मांगे थे करोड़ों रुपयेदिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नवी मुंबई निवासी और एक बड़ी पेंट कंपनी के अध्यक्ष को हाल ही में ईडी के नाम पर दो नोटिस मिले थे। इसके कुछ दिनों बाद एक फोन गया और फोन करने वाले ने खुद को ईडी का अधिकारी अखिलेश बताते हुए धमकाया था कि तुम्हारे खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज किया है और जल्द ही वे गहरी मुसीबत में पड़ सकते हैं। साथ ही कहा था कि वह अपने स्रोतों के माध्यम से इस मामले को सुलझाकर उसे बचा सकता है। इसके बाद अखिलेश व दर्शन ने शिकायतकर्ता से फिर से संपर्क किया और इस मामले को खत्म करने के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये की मांग की। साथ ही मिलने के लिए दिल्ली बुलाया। जिसके बाद इस मामले की दिल्ली पुलिस में शिकायत की गई और फिर ठगी के इस खेल का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस के अनुसार यह गिरोह अब तक करीब 20 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
बिहार में शीतलहर जारी, इस दिन से ठंड और दिखाएगी तेवर; IMD ने बताया कबसे बदलेगा हवाओं का रुख
UP Weather Today: यूपी में ठंड का कहर, शीतलहर ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, सहारनपुर से कुशीनगर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
Patna Encounter: पटना में पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़, बैंक लुटेरा अजय राय एनकाउंटर में ढेर, एक STF इंस्पेक्टर घायल
Noida Crime: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशी लोगों के साथ ठगी की वारदात को देते थे अंजाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited