दिल्ली पहुंची नूंह हिंसा की आंच, ब्रह्मपुरी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की नारेबाजी, प्रदर्शन पर ड्रोन से नजर
Delhi News: हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और आवश्यक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।’
Bajrang Dal Protest in Delhi: हरियाणा के नूंह हिंसा की आंच दिल्ली तक पहुंच गई है। नूंह हिंसा के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ता ब्रह्मपुरी सहित राजधानी के कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। ब्रह्मपुरी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे लेकर नूंह हिंसा के खिलाफ नारेबाजी की। बजरंग दल के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। प्रशासन ड्रोन के जरिए प्रदर्शनकारियों पर नजर रखे है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अपडेट लिया है। खट्टर ने कहा है कि हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें-हरियाणा के नूंह में कैसे शुरू हुई हिंसा?
हरियाणा हिंसा में 6 लोगों की मौत
सीएम खट्टर ने बताया कि हिंसा में होमगार्ड के दो जवानों सहित छह लोगों की मौत हुई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और हिंसा में शामिल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य दोषियों की पहचान की जा रही है। वहीं, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी कहा है कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
संवेदशनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ी
हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और आवश्यक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।’ उसने कहा, ‘दिल्ली की सुरक्षा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा।’ हिंदू संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद हरियाणा में हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Weather Update: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अटैक! दिल्ली को मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत? जानें यूपी-बिहार में मौसम का हाल
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर राजस्थान सरकार अलर्ट, डिप्टी सीएम ने खतरनाक मोड पर हो रहे हादसों का किया निरीक्षण
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
Sambhal News: संभल में तनाव के बीच अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, शाही जामा मस्जिद इलाके में भी चलाया गया जांच अभियान
केरल में बस और कार की भीषण टक्कर, हादसे में दंपति समेत चार लोगों की मौत; घर में पसरा मातम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited