पंजाब लॉटरी में राजस्थान के शख्स ने जीती 11 करोड़ की लॉटरी
पंजाब सरकार की बम्पर लॉटरी का 11 करोड़ का इनाम इस बार सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले शख्स के नाम निकला है। अमित नाम का यह शख्स राजस्थान के जयपुर के पास कोटपूतली का रहने वाला है। अमित की किस्मत को चमकाने में उसके दोस्त मुकेश की अहम भूमिका रही है। क्योंकि मुकेश ने ही बजरंग बली के भक्त अमित को टिकट लेने के लिए प्रोत्साहित किया था।
रेहड़ी चालक की जिंदगी बसर कर रहे अमित सेहरा ने लॉटरी जीतने के बाद कहा कि वह अपने दोस्त मुकेश के साथ मोगा अपने ताऊ के पास आया था। उससे पहले बठिंडा में लॉटरी की एजेंसी पर मुकेश ने कहा कि मैंने कई बार इस एजेंसी से टिकट ली है, लेकिन मेरी बड़ी लॉटरी नहीं लगी। उन्होंने कहा कि मैं बजरंग बलि का भक्त हूं, इसलिए मैं इस बार लॉटरी ले लूं। लेकिन मैने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है। जिस पर मेरे दोस्त ने कहा कि मुझ से पैसे ले लो। उन्हीं हजार रुपये से मैंने दो टिकट ले ली।
टिकट लेने के बाद मैंने मुकेश से कहा कि पक्का ग्यारह करोड़ निकलेंगे तो मैं एक करोड़ उनकी दोनों बेटियों को दूंगा। अब मैं इस इनाम में से एक करोड़ उनको दूंगा। वे कहते हैं कि सभी को अपनी किस्मत ट्राई करनी चाहिए। हर इंसान की किस्मत पलटती है। किस्मत लिखी नहीं जाती, इंसान खुद लिखता है। मैं लॉटरी नहीं खरीदता तो मेरी किस्मत नहीं पलटती। मैने लॉटरी खरीदी मेरी किस्मत पलट गई।
अमित ने कहा कि मैं रेहड़ी पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं। मैं एक गरीब परिवार से हूं, लेकिन यह लॉटरी जीतने बाद मेरी किस्मत और हालत बदल गए हैं। बता दें कि करीब तीन दिन तक लॉटरी एजेंसी अमित को ढूंढती रही, क्योंकि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। लॉटरी का ड्रॉ निकलने के बाद जब टिकट नंबर मैच हुआ, तो एजेंसी ने विजेता की तलाश शुरू की।
अमित का मोबाइल खराब था, जिस वजह से लोगों ने अफवाह फैला दी कि वो गायब हो गया है। लेकिन असलियत में वो गायब नहीं थे, बस संपर्क से बाहर थे।अंततः तीन दिन बाद एजेंसी ने उन्हें खोज निकाला और बताया कि वह 11 करोड़ के विजेता हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।