पंजाब में बढ़ी तनातनी: गवर्नर ने CM को चेताया- जवाब दें नहीं तो राष्ट्रपति शासन की कर सकता हूं सिफारिश
Punjab Politics: मान को भेजे गई अपनी नई चिट्ठी में राज्यपाल पुरोहित ने स्पष्ट संकेत दिया कि वह अपने पुराने पत्रों का जवाब नहीं मिलने से निराश हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात करते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल। (फाइल)
Punjab Politics: आम आदमी पार्टी (आप) शासित पंजाब में राजभवन और मुख्यमंत्री के बीच फिर तनातनी बढ़ती दिखी है। शुक्रवार (25 अगस्त, 2023) को सूबे के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सीएम भगवंत मान को यह चेतावनी दी कि वह राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश कर सकते हैं। अगर उनके पत्रों का जवाब नहीं मिला तो वह फौजदारी प्रक्रिया भी शुरू कर सकते हैं।
मान को भेजे गई नई चिट्ठी में राज्यपाल पुरोहित ने स्पष्ट संकेत दिया कि वह अपने पुराने पत्रों का जवाब नहीं मिलने से निराश हैं। उन्होंने सीएम को चेताया कि वह ‘‘संवैधानिक तंत्र की विफलता’’ पर राष्ट्रपति को रिपोर्ट भेज सकते हैं। पुरोहित ने मान को सलाह दी है कि इससे पहले कि वह (राज्यपाल) संविधान के अनुच्छेद 356 और भारतीय दंड संहिता की धारा 124 के तहत ‘अंतिम निर्णय’ लें वह (मुख्यमंत्री) उचित कदम उठाएं।
सामान्य रूप से राज्यपाल द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर अनुच्छेद 356 के तहत राज्य को प्रत्यक्ष रूप से केन्द्र/भारत संघ के शासन के तहत लाया जाता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 124 राष्ट्रपति या राज्यपाल को अपने कानूनी/संवैधानिक शक्तियों का उपयोग करने से गलत तरीके से रोकने आदि से संबद्ध है।
राज्यपाल ने लिखा, ‘‘इससे पहले कि मैं अनुच्छेद 356 के तहत संवैधानिक तंत्र की विफलता पर भारत की राष्ट्रपति को रिपोर्ट भेजने और भारतीय दंड संहिता की धारा 124 के तहत फौजदारी प्रक्रिया शुरू करने का अंतिम फैसला करूं, मैं आपसे उपरोक्त पत्र में उल्लेखित पत्रों में मांगी गई सूचनाएं उपलब्ध कराने और राज्य में मादक पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए आपके द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी मुहैया कराने को कहूंगा, ऐसा नहीं होने पर मेरे पास कानून और संविधान के अनुसार कार्रवाई करने के अलावा अन्य विकल्प नहीं होगा।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
बिहार में शीतलहर जारी, इस दिन से ठंड और दिखाएगी तेवर; IMD ने बताया कबसे बदलेगा हवाओं का रुख
UP Weather Today: यूपी में ठंड का कहर, शीतलहर ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, सहारनपुर से कुशीनगर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
Patna Encounter: पटना में पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़, बैंक लुटेरा अजय राय एनकाउंटर में ढेर, एक STF इंस्पेक्टर घायल
Noida Crime: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशी लोगों के साथ ठगी की वारदात को देते थे अंजाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited