Chandigarh: चंडीगढ़ के रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, रद्द हुई ये ट्रेनें, मार्च तक नहीं चलेंगी
Chandigarh: चंडीगढ़ से सफर करने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए बुरी खबर है। ठंड और धुंध के कारण चंडीगढ़ से चलने वाली तीन टेनों को दिसंबर से फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेनें प्रयागराज, अमृतसर और डिब्रूगढ़ जाती थी। इन ट्रेनों का संचालन मार्च से फिर शुरू कर दिया जाएगा।
चंडीगढ़ से चलने वाली तीन ट्रेनें हुई रद्द
- चंडीगढ़ से अलग-अलग राज्यों में चलती थी कैंसिल हुई ट्रेनें
- ठंड और धुंध की वजह से तीनों ट्रेनों को फरवरी तक किया गया रद्द
- इन ट्रेनों में टिकट बुक कराने वाले यात्रियों का पैसा होगा वापस
Chandigarh: चंडीगढ़ से सफर करने वाले ट्रेन यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। क्योंकि ठंड शुरू होते ही ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस लिस्ट में चंडीगढ़ से दूसरे राज्यों में चलने वाली 3 ट्रेनें भी शामिल हो गई हैं। रेलवे ने चंडीगढ़ से संचालित इन तीनों ट्रेनों को अगले कई सप्ताह के लिए रद्द कर दिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, इन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने टिकट काउंटर्स से टिकट बुक करा रखी है, उन्हें काउंटर पर जाकर अपनी टिकट कैंसिल करानी होगी, वहीं ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्रियों का पैसे अपने आप उनके अकाउंट में रिफंड हो जाएगा। यात्रियों को किसी तरह का कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना होगा।
बता दें कि, उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में दिसंबर से फरवरी माह तक घनी धुंध पड़ती है। जिसकी वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है। इससे ट्रेनों की रफ्तार भी कम पड़ जाती है और ट्रेनों की देरी के कारण सभी ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ जाता है। इन ट्रेनों की आवाजाही में देरी से यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए रेलवे बोर्ड ने यात्री की सहुलियत को ध्यान में रखकर एक दिसंबर से फरवरी तक के लिए रद्द कर दी है।
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलने वाली ये तीन ट्रेनें हुई रद्दचंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलने वाली ये तीनों ट्रेन 1 दिसंबर से नहीं चलेंगी। इसमें गाड़ी नंबर 12241-42 चंडीगढ़ अमृतसर सुपरफास्ट ट्रेन को भी रद्द किया गया है। यह ट्रेन 28 फरवरी 2023 तक नहीं चलेगी। अमृतसर जाने वाली यह प्रमुख ट्रेन चंडीगढ़ से रोजाना शाम 4:45 चलती है और अमृतसर से सुबह 9:45 बजे चंडीगढ़ वापस आती है। वहीं, चंडीगढ़ से प्रयागराज चलने वाली गाड़ी नंबर 14217-18 ऊंचाहार एक्सप्रेस भी एक दिसंबर से एक मार्च, 2023 तक कैंसिल रहेगी। यह ट्रेन भी प्रतिदिन इस रूट पर चलती है। यह ट्रेन रोजाना चंडीगढ़ से शाम को 4:45 बजे प्रयागराज जाती है और वहां से सुबह सवा नौ बजे वापस चंडीगढ़ पहुंचती है। इसी तरह, गाड़ी नंबर 15903-04 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस भी 2 दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक कैंसिल रहेगी। यह ट्रेन दोनों स्टेशनों के बीच सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को चलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Weather Today: दिल्लीवासियों को कोल्ड वेव के राहत, साढ़े चार डिग्री बढ़ा तापमान, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम का हाल
Haryana Fire News: भिवानी की एक मिल में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited