MP: शिवपुरी में सड़क हादसा, पुलिया से टकराकर खाई में गिरी एसयूवी, दो महिला डॉक्टर की मौत
Shivpuri Road Accident: शिवपुरी जिले में अयोध्या से उज्जैन जा रही डॉक्टरों से भरी एक एसयूवी कार पुलिया से टकराकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो डॉक्टरों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

शिवपुरी में सड़क हादसा
Shivpuri Road Accident: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां आज यानी रविवार 23 मार्च को सुबह एक एसयूवी पुलिया से टकराकर खाई में गिर गई। पुलिया से कार की टक्कर में दो महिला चिकित्सकों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खाई में गिरी डॉक्टरों से भरी हुई कार
घटना को लेकर उपमंडल पुलिस अधिकारी विजय यादव ने बताया कि महाराष्ट्र से छह डॉक्टरों का समूह ले जा रही एसयूवी कार सुबह करीब साढ़े सात बजे कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुना-शिवपुरी रोड पर एक पुलिया से टकराकर खाई में गिर गया। यादव ने कहा कि संबंधित लोग महाराष्ट्र के निवासी थे और तीर्थयात्रा पर अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के बाद उज्जैन महाकाल मंदिर जा रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में तन्वी आचार्य (50) की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल नीलम पंडित (55) ने बाद में दम तोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि घायलों की पहचान मुंबई के दादर निवासी उदय जोशी (64) और उनकी पत्नी सीमा जोशी (59), पालघर जिले के वसई निवासी सुबोध पंडित (62) और ठाणे जिले के भिवंडी निवासी अतुल आचार्य (55) के रूप में हुई है। यादव ने बताया कि घायलों का शिवपुरी जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का यह समूह 10 दिन पहले तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुआ था और अयोध्या से उज्जैन जा रहा था।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

यूपी में बदरा मेहरबान, बारिश से हुई लू की छुट्टी; आज 30 जिलों में आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में आज बिगड़ सकता मौसम का मिजाज, राज्य के इन क्षेत्रों में है ठनका और तूफान का अलर्ट

दिल्ली में लगेगा भीषण गर्मी पर ब्रेक, प्री-मॉनसून से मौसम होगा मेहरबान; IMD ने जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट

Bulandshahr: दो थाना क्षेत्रों में गरजी बंदूकें, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो आरोपी हुए घायल

Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के होटल में आग लगने से दर्दनाक हादसा, 15 लोगों ने गंवाई जान; जांच के लिए SIT का गठन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited