MP Assembly Elections: मध्य प्रदेश में छिड़ा सियासी घमासान, 64 सीटों के लिए BJP का दिल्ली में मंथन

बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। बीजेपी ने हारी हुई सीटों पर आचार संहिता से पहले ही अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।

BJP

बीजेपी का मंथन

MP BJP Candidate List: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे के साथ ही यहां सियासी सरगर्मी और तेज हो गई है। गुरुवार को पीएम मोदी बीना पहुंचे और यहां 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं में बीना रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

BJP ने यूपी में बदले 50 जिलाध्यक्ष, लोकसभा चुनाव से पहले साधा सियासी समीकरण

बीजेपी ने घोषित किए 39 उम्मीदवारों के नाम

इसी के साथ बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। बीजेपी ने हारी हुई सीटों पर आचार संहिता से पहले ही अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। बीजेपी 103 हारी सीटों में से 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। अभी भी 64 सीटें ऐसी हैं जहां उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है। पार्टी आलाकमान बाकी सीटों के लिए दिल्ली में मंथन में जुटा है। बताया जा रहा है कि इनमें 35 सीटों पर नाम लगभग तय हो गए हैं। इन उम्मीवारों के नामों की घोषणा जल्द होगी।

मध्य प्रदेश की इन 64 सीटों के लिए पिछले दो दिनों दिल्ली में मंथन हुआ। राष्ट्रीय नेताओं के साथ प्रदेश के नेता भी चर्चा में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएन संतोष, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, कैलाश विजयवर्गी और नरेन्द्र सिंह तोमर मौजूद हैं। लगातार दो दिन तक चले मंथन के बाद 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो गए हैं।

इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होगी

जिन 64 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करना बाकी है, उनमें शामिल हैं- मुरैना, सेवढ़ा, श्योपुर, ग्वालियर पूर्व, राजनगर, मुरैना, दिमनी, लहार, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार, डबरा, करैरा, राधौगढ़, देवरी, दमोह, जबलपुर उत्तर, जबलपुर पश्चिम, डिंडोरी, कटंगी, लखनादौर, तेंदूखेड़ा, गाडरवाड़ा, जुन्नारदेव, रैगांव, सतना, चितरंगी, कोतमा, सिहावल, निवास, अमरवाड़ा, चौरई, छिंदवाड़ा, परासिया, बैतूल, घोड़ाडोंगरी विधानसभा की सीटें शामिल हैं. इसके अलावा उदयपुरा, बुरहानपुर, भीकनगांव, खरगोन, सेंधवा, राजपुर, पानसेमल, थांदला, सरदारपुर, विदिशा, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, ब्यावरा, राजगढ़, आगर, खिलचीपुर, शाजापुर, आलोट, सैलाना, कालापीपल, गंधवानी, मनावर, देपालपुर, इंदौर क्रं. 1, नागदा-खाचरोद, और बड़नगर विधानसभा सीट।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited