भोपाल : सावधान ! सिटी बसों में 'पर्दा गिरोह' एक्टिव, महिलाओं को बना रही निशाना, ऐसे हुआ खुलासा
Bhopal : बसों में महिलाओं से लूट की वारदात करने वाली 'पर्दा गैंग' एक्टिव है। मामले की खुलासा सिटी बसों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक करने पर हुआ। पर्दे की आड़ में महिलाओं के पर्स से रुपए चुराने वाली गैंग के 6 लोग सामने आ चुके हैं। मेयर मालती राय ने भोपाल पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर बसों की सुरक्षा की मांग की है।
भोपाल: सिटी बसों में 'पर्दा गैंग' का पर्दाफाश
- बसों में महिलाओं से लूट की वारदात करने वाली पर्दा गैंग एक्टिव
- सिटी बसों में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर हुआ खुलासा
- मेयर ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर की सुरक्षा की मांग
Bhopal : राजधानी भोपाल की सिटी बसों में सफर करने वालों के लिए ये खबर जानना बेहद जरूरी है। जरा सी चूक पर बसों में महिलाओं से लूट की वारदात करने वाली 'पर्दा गैंग' एक्टिव है। इसे लेकर बीएमसी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, मामले की खुलासा सिटी बसों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक करने पर हुआ। इन्हें देखकर नगर निगम के अधिकारी हैरान रहे गए। अब सभी बसों के सीसीटीवी फुटेजों की जांच की जा रही है। अब तक बसों में पर्दे की आड़ में महिलाओं के पर्स से रुपए चुराने वाली गैंग के 6 लोग सामने आ चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि स्कार्फ या चुन्नी की आड़ में बस से उतरते समय महिलाओं के पर्स से गैंग की मेंबर रुपए उड़ा रही हैं। इस मामले को लेकर निगम महापौर मालती राय की ओर से भोपाल पुलिस कमिश्रर को पत्र भेजने के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर आई है।
खाकी को भी नहीं बख्शा
बीएमसी के अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में राजधानी की सड़कों पर 315 सिटी बसें दौड़ रही हैं। बसों का संचालन भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से इन बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इन्हीं कैमरों के फुटेज से पर्दा गिरोह का खुलासा तब हुआ, जब गैंग की एक बदमाश ने एक महिला पुलिसकर्मी के पर्स से रुपए उड़ा लिए। वहीं, 22 सितंबर को एक एएनएम ललिता पाटिल के पर्स पर भी स्कार्फ पहने शातिर महिला ने हाथ की सफाई दिखा दी। हाल ही में दो सीसीटीवी फुटेज में वारदातें सामने आने के बाद मेयर मालती राय ने भोपाल पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर को पत्र भेजकर बसों की सुरक्षा की मांग की है। इसके अलावा मेयर ने एक टोल फ्री नंबर जारी कर लोगों से इस तरह की घटना की रोकथाम के लिए सूचना देने की अपील की है। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में शहर में रोजाना सिटी बसों से एक लाख से भी अधिक लोग सफर करते हैं। ऐसे में इस तरह के गिरोह लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये; कैबिनेट की मंजूरी
Mahakumbh:आस्था की डुबकी लगाने के लिए दिल्ली से कुछ यूं पहुंचें महाकुंभ, जानें क्या हैं व्यवस्थाएं
Haryana में शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग में गई बच्ची की जान, मामला दर्ज
सुपरटेक के 18 अटके प्रोजेक्ट NBCC के हवाले, जगी फ्लैट मिलने और रजिस्ट्री की उम्मीद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited