Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, दक्षिण भारत जाने वाली इन ट्रेनों के बदल गए रूट, देखें लिस्ट
Indian Railway: सिकंदराबाद रेल मंडल में मकूड़ी-विरूर स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन के काम के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य होगा। यह काम 15 से 24 फरवरी को किया जाना प्रस्तावित किया गया है। ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कई गाड़ियों को बदले रूट से चलाया जाएगा। यह जानकारी पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने दी है।
आगरा से होकर दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले
- मकूड़ी-विरूर स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन के काम के लिए होगा नान इंटरलाकिंग का कार्य
- 15 से 24 फरवरी के बीच कार्य किया जाना प्रस्तावित
- कई गाड़ियों का बदले रूट से किया जाएगा संचालन
Indian Railway: उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशाह सेक्शन में माकुडी-विरूर स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है। यह काम दक्षिण मध्य रेलवे कराएगा। 15 से 24 फरवरी को यह कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इसके फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कई परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इस कार्य के लिए रेलवे ने आगरा से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रास्ते परिवर्तन का एलान किया है। रेलवे की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव के अनुसार, गाड़ी संख्या 20805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस 16 से 24 फरवरी तक राजमंड्री-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर के बजाए यनगरम -रायगड़ा- टिटिलागढ़- रायपुर और नागपुर के रास्ते संचालित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 16 से 24 फरवरी तक नागपुर-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-राजमंड्री के बजाए नागपुर-रायपुर- टिटिलागढ़-रायगड़ा और विजयनगरम के रास्ते चलेगी। गाड़ी संख्या 00761 रेनिगुंटा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16, 18, 19, 21, 23 फरवरी डोन-कुर्नूर सिटी- कांचीगुडा- काजीपेट-बल्हारशाह-नागपुर के बजाए मेडचल-निजामाबाद-मुदखेड-आदिलाबाद और माजरी के रास्ते संचालित होगी।
ये गाड़ियां बदले रूट से चलेंगीरेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 00762 हजरत निजामुद्दीन-रेनिगुंटा एक्सप्रेस 16, 18, 20, 21, 23 फरवरी को नागपुर-बल्हारशाह-गाजीपेट-काचीगुडा-कुर्नूल सिटी और डोन के रास्ते नहीं चलेगी। यह गाड़ी माजरी -आदिलाबाद- मुदखेड- निजामाबाद और मेडचल के रास्ते संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 12612 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस 20 फरवरी को बल्हारशाह-नागपुर- इटारसी- भोपाल के बजाए माजरी- आदिलाबाद- मुदखेड- निजामाबाद और पेद्दापल्ली के रास्ते चलेगी।
होशंगाबाद के इटारसी के रास्ते चलेगीगाड़ी संख्या 00629 यशवंतपुर-तुगलकाबाद एक्सप्रेस 18 और 23 फरवरी को जोलारपेट्टई-काटपाड़ी- गुडूर- बल्हारशाह- नागपुर और इटारसी के बजाए मेलपक्कम -रेनिगुंटा -सुलहल्ली -विकाराबाद- परली बैजनाथ -परभणी -औरंगाबाद - मनमाड- खंडवा और इटारसी के रास्ते संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 00630 तुगलकाबाद- यशवंतपुर एक्सप्रेस 18 और 23 फरवरी को इटारसी -नागपुर -बल्हारशाह -गुडूर -काटपाड़ी और जोलारपेट्टई के रास्ते नहीं जाएगी। इटारसी- खंडवा- मनमाड -औरंगाबाद -परभणी -परली बैजनाथ- विकाराबाद- सुलहल्ली- रेनिगुंटा और मेलपक्कम के रास्ते चलेगी। गाड़ी संख्या 12650 हजरत निजामुद्दीन- यशवंतपुर 16 व 18 फरवरी को नागपुर- बल्लारशाह के बजाए इटारसी- खंडवा- मनमाड- दौंड- वाडी के रास्ते संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 12213 यशवंतपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ल एक्सप्रेस 18 फरवरी को गुंतकल- सिकंदराबाद- नागपुर- झांसी के बजाए धर्मावरम- वाडी- दौंड- मनमाड- खंडवा और इटारसी के रास्ते संचालित की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
महादेव सट्टेबाजी ऐप: ED ने कोलकाता में फिर की छापेमारी की, 130 करोड़ रुपये की राशि के लेन-देन पर रोक
Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु में बारिश का कहर, थामिराबरनी नदी ने मचाई से तबाही; 14 जिलों में रेड अलर्ट
Meerut में लिफ्ट अटक गए सपा विधायक, हलक में अटकी जान; देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited