Agra: आगरा में मेहमानों का होगा भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर तीन और सड़कों पर 20 जगह प्रस्तुति देंगे कलाकार

Agra G-20 Summit: जी-20 शिखर बैठक से पहले ताजनगरी आगरा सज-धजकर तैयार हो रही है। कुछ ही दिन बाकी बचे हैं, जी-20 का प्रतिनिधिमंडल के शहर में आगमन को लेकर अलग उत्साह है। जी-20 प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए ताजनगरी तैयार है। आगरा का फूल सैयद चौराहा अब जी-20 चौराहा में बदल गया है। इसके साथ ही मेहमानों के स्वागत में खेरिया एयरपोर्ट पर तीन जगह देश की सांस्कृतिक विरासत और नृत्य को प्रदर्शित किया जाएगा।

AGRA G 20

मेहमानों के स्वागत के लिए ताजनगरी तैयार

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • विदेशी मेहमानों की मेजबानी के लिए आगरा सजकर हुआ तैयार
  • एयरपोर्ट पर तीन जगह देश की सांस्कृतिक विरासत और नृत्य को किया जाएगा प्रदर्शित
  • 20 चौराहों पर गिद्दा और डांडिया का प्रदर्शन करेंगे कलाकार

ताजनगरी आगरा में जी-20 समिट के लिए आने वाले मेहमानों को खेरिया एयरपोर्ट से ही देश की संस्कृति और कला नजर आने लगेगी। खेरिया एयरपोर्ट पर तीन जगह देश की सांस्कृतिक विरासत और नृत्य को प्रदर्शित किया जाएगा। एयरपोर्ट से ताजमहल व होटल तक के रास्ते पर 20 चौराहों पर गिद्दा, डांडिया, चरकुला, मलखंभ, मयूर नृत्य, बंजारा आदि का कलाकार प्रदर्शन करेंगे। जी-20 की तैयारियों के लिए कमिश्नर अमित गुप्ता ने मंडलायुक्त सभागार में बैठक की। उन्होंने जानकारी दी कि संस्कृति विभाग की तरफ से विदेशी मेहमानों का एयरपोर्ट पर स्वागत होगा, जिसमें शहनाई वादन के साथ अन्य वाद्य यंत्रों की कलाकार प्रस्तुति देंगे।

इसके साथ ही डांडिया, गिद्दा, बंजारा और मयूर नृत्य का प्रदर्शन भी किया जाएगा। ताजनगरी के चौराहों पर देश के सभी राज्यों से लोक कला और नृत्य का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके लिए कलाकार बुलाए गए हैं।

झंडे और गुब्बारे लेकर खड़े होंगे बच्चेकमिश्नर अमित गुप्ता के अनुसार, सड़क पर विदेशी मेहमानों के लिए रंगोली बनाई जाएंगी, वहीं आम लोग फूलों की बारिश करते हुए दिखाई दिखेंगे। छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में जी- 20 देशों के झंडे और गुब्बारे होंगे। उन्होंने रास्ते में फ्लैग पोल लगाने, सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन और स्वागत की सभी तैयारियां जल्द पूरी करने को कहा है। हर बार सर्किट हाउस या शाहजहां पार्क की जगह इस बार फूलों की प्रदर्शनी जी-20 देशों के भ्रमण के दौरान लगाई जा रही है। पहली बार तारघर मैदान के पास होटल पाम बुर्ज के सामने खाली पड़ी जमीन पर यह प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिससे जी-20 के मेहमानों को यह जगह फूलों से भरी नजर आएगी।

मिनी ताज महोत्सववहीं, उद्यान विभाग की ओर से खाली जमीन पर फूलों को प्रदर्शनी और डॉ. आंबेडकर विवि के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। शिल्पग्राम में जी-20 प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के लिए चार दिन तक आगरा की ब्रांडिंग और आसपास के उत्पादों को शोकेस करने के लिए मिनी ताज महोत्सव भी लगाया जाएगा, जहां जी-20 देशों के मेहमान खरीदारी भी कर सकेंगे। कमिश्नर अमित गुप्ता के अनुसार, ताजमहल के पूर्वी गेट पर शिल्पग्राम में हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन करने के साथ इन उत्पादों को बनते हुए भी दिखाया जाएगा। यहां 40 दुकानें रहेंगी, जिसमें ओडीओपी में शामिल उत्पादों को शो केस करने के साथ मेहमान देख सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited