Zepto Founder: जेप्टो के फाउंडर का बड़ा बयान, 'सिर्फ पैसा कमाने की चाहत नहीं बल्कि ट्रांसफॉर्मेटिव कंपनी बनाने का जुनून से मिली सफलता'
Zepto Founder: जेप्टो के को-फाउंडर आदित पालिचा ने कहा, ‘‘ हम जो (मंच) बना रहे हैं, उससे हमें प्यार है। हम दिन-रात काम करते हैं, हम जो बना रहे हैं, उसके बारे में हम वास्तव में बेहद उत्साहित हैं। यह वास्तव में पैसे या पर्सनल एसेट के बारे में नहीं है...हम स्पष्ट रूप से सप्ताह में 80-100 घंटे काम करते हैं..’’।
जेप्टो के फाउंडर का बड़ा बयान
- जेप्टो के फाउंडर का बड़ा बयान
- बताया कैसी मिलती सफलता
- दिन-रात करते हैं काम
Zepto Founder: जेप्टो के को-फाउंडर और सीईओ आदित पालिचा ने सोमवार को कहा कि महज पैसा कमाने की चाहत नहीं बल्कि परिवर्तनकारी कंपनी बनाने का जुनून जेप्टो की सफलता का कारण बना। जेप्टा की मार्केट वैल्युएशन पांच अरब अमेरिकी डॉलर है। 22 वर्षीय उद्यमी के अनुसार हफ्ते में 80-100 घंटे काम करने के बावजूद जेप्टो कंपनी वित्तीय लाभ से नहीं, बल्कि उनके द्वारा बनाए जा रहे प्लेटफॉर्म के प्रति उत्साह से प्रेरित है।
ये भी पढ़ें -
दिन-रात करते हैं काम
पालिचा ने कहा, ‘‘ हम जो (मंच) बना रहे हैं, उससे हमें प्यार है। हम दिन-रात काम करते हैं, हम जो बना रहे हैं, उसके बारे में हम वास्तव में बेहद उत्साहित हैं। यह वास्तव में पैसे या पर्सनल एसेट के बारे में नहीं है...हम स्पष्ट रूप से सप्ताह में 80-100 घंटे काम करते हैं..’’।
पढ़ाई बीच में छोड़ी
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले पालिचा ने कहा, ‘‘ एक निश्चित पड़ाव पर पैसा महत्वहीन हो जाता है।’’ उन्होंने कहा कि जहां कई वैश्विक इंटरनेट कंपनियों का मूल्यांकन अरबों डॉलर तक पहुंच गया है, वहीं भारत में अब भी ऐसे परिणाम आना बाकी हैं।
‘क्विक-कॉमर्स यूनिकॉर्न’ पर क्या बोले पालिचा
पालिचा ने साथ ही कहा कि ‘क्विक-कॉमर्स यूनिकॉर्न’ अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करने के लिए अपनी खोज कार्यक्षमताओं तथा ग्राहक सेवा में कृत्रिम मेधा (एआई) को एकीकृत करने पर काम कर रही है। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Hamps Bio IPO GMP: बंपर GMP, तेजी से भर रहा, 51 रु के प्राइस बैंड वाले इस IPO में 17 दिसंबर तक पैसा लगाने का मौका
IPO GMP: Mobikwik Vs Vishal Mega Mart Vs IKS Vs International Gemmological Vs Sai Life, किस IPO का GMP सबसे ज्यादा
MobiKwik IPO Allotment Date, Latest GMP: Mobikwik IPO का कब मिलेगा अलॉटमेंट, कैसे ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
IEC 2024 में बोले सिंधिया, BSNL में बड़े तेजी से हो रही रिकवरी; जून 2025 तक लॉन्च करेंगे 5G
8th Pay Commission: सैलरी हर 5 साल में हो रिवाइज... जानें क्या-क्या मांग कर रहे कर्मचारी यूनियन, होगा लागू?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited