ऑनलाइन गिफ्टिंग कंपनी Winni ने लॉन्च किए प्रीमियम चॉकलेट, छोटे शहरों में डिमांड के चलते लिया बड़ा फैसला
Winni Premium Chocolates: विन्नी ने पिछले 5 वर्षों में 75 करोड़ रुपये की चॉकलेट बेची हैं, जिसमें कुल बिक्री में टियर 2, टियर 3 शहरों की कुल भागीदारी 55% (टियर 2 में 40% और टियर 3 में 15%) रही है, जो आश्चर्यजनक रूप से टियर 1 शहर में हुई बिक्री (40 %) से अधिक है।
विन्नी ने लॉन्च किए प्रीमियम चॉकलेट
- विन्नी ने लॉन्च किए प्रीमियम चॉकलेट
- छोटे शहरों में डिमांड के चलते लिया फैसला
- भारत में चॉकलेट बाजार बढ़ रहा
Winni Premium Chocolates: भारत के दूसरे सबसे बड़े ऑनलाइन गिफ्टिंग प्लेटफॉर्म विन्नी (Winni) ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर छोटे शहरों में बढ़ती चॉकलेट की माँग को पूरा करने के लिए चॉकलेट की एक प्रीमियम रेंज लॉन्च की है। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर तैयार किए गए चॉकलेट की इस रेंज में प्रोटीन बार, योगा बार और शुगर फ्री चॉकलेट भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि ऑनलाइन गिफ्टिंग कंपनी ने ये प्रयोग पिछले 5 साल के खरीदारी ट्रेंड को ध्यान में रखकर किया है जिसके मुताबिक अब छोटे शहरों में भी लोग त्योहारों और जीवन के दूसरे खास दिनों (जन्मदिन, शादी की सालगिरह या नौकरी में तरक्की जैसे मौकों पर) पारंपरिक मिठाई की जगह केक और चॉकलेट की खरीदारी करने लगे हैं।
75 करोड़ रुपये की चॉकलेट बेची
विन्नी ने पिछले 5 वर्षों में 75 करोड़ रुपये की चॉकलेट बेची हैं, जिसमें कुल बिक्री में टियर 2, टियर 3 शहरों की कुल भागीदारी 55% (टियर 2 में 40% और टियर 3 में 15%) रही है, जो आश्चर्यजनक रूप से टियर 1 शहर में हुई बिक्री (40 %) से अधिक है। हालाँकि भारत में चॉकलेट बाजार 8-9% की दर से बढ़ रहा है, लेकिन विन्नी ने पिछले 3 वर्षों में अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और खुदरा स्टोर पर चॉकलेट की बिक्री में हर साल 100% का इजाफा हुआ है।
प्राकृतिक और जैविक चीजों का इस्तेमाल
विन्नी चॉकलेट को लंबे समय तक खाने योग्य बनाए रखने के लिए प्रयोग होने वाले कृत्रिम पदार्थों की जगह प्राकृतिक और जैविक चीजों का इस्तेमाल करके सेहतमंद चॉकलेट की एक प्रीमियम रेंज पेश करने जा रही है। चॉकलेट का स्वाद यूरोपीय देशों में मिलने वाली चॉकलेट सरीखा होगा, लेकिन भारतीय उपभोक्ताओं के स्वाद को ध्यान में रखते हुए इसमें कई तरह के मसालों, फलों, सूखे मेवों और मीठे पदार्थों का प्रयोग किया जाएगा। विन्नी चॉकलेट्स की प्रीमियम रेंज विशेष रूप से Winni.in और 23 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में 300 से अधिक ब्रांड रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगी।
मिठाई की जगह चॉकलेट और केक
विन्नी के सह-संस्थापक और सीईओ सुजीत कुमार मिश्रा ने कहा, ‘’पिछले कुछ सालों में छोटे शहरों में रहने वाले लोगों की आय में भी इजाफा हुआ है और यहां रहने वाला युवा वर्ग भी अब मेट्रो शहरों की जीवनशैली से प्रभावित होकर खरीदारी करता है। सोशल मीडिया की वजह से अब जीवनशैली बदल रही है। हालत ये है कि अब छोटे शहरों में भी तीज त्यौहारों पर मिठाई की जगह चॉकलेट और केक जैसे बेकरी प्रोडक्ट की खरीदारी होने लगी है। पिछले पाँच सालों में हमने अपने प्लेटफॉर्म पर ये तमाम ट्रेंड देखे। आलम ये है कि हमारी कुल चॉकलेट बिक्री में टियर 2 और टियर 3 शहरों की भागीदारी 55% है, जबकि मेट्रो शहरों में केवल 45% है। बिक्री के इस ट्रेंड के मद्देनजर ही हम अपने चॉकलेट की प्रीमियम रेंज लॉन्च कर रहे हैं जो माँग और बढ़ती हुई क्रय क्षमता के बावजूद छोटे शहरों में अभी भी उपलब्ध नहीं है।”
300 से अधिक दुकानों का नेटवर्क
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, देश भर में 300से अधिक खुदरा दुकानों के नेटवर्क और अन्य ई-खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से हर महीने 2.5 करोड़ की चॉकलेट बेचते हैं, जो हमारी कुल बिक्री का 10-12% है। हमें उम्मीद है कि चॉकलेट की इस नई रेंज के लॉन्च के बाद हमारी चॉकलेट बिक्री में बड़ा इजाफा होगा। इसकी एक वजह ये है कि ये चॉकलेट लोगों की सेहत को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। विन्नी की इस नई चॉकलेट रेंज में 'योग बार, 'प्रोटीन बार' और सूखे मेवे के इस्तेमाल से बने चॉकलेट के कई विकल्प होंगे। साथ ही साथ हम शुगर फ्री चॉकलेट भी पेश करने जा रहे हैं जिसकी माँग पिछले कुछ सालों में तेज़ी से बढ़ी है।
भारत में चॉकलेट का बाज़ार
ग़ौरतलब है कि भारत में चॉकलेट का बाज़ार 2022 में 2.4 अरब डॉलर (19972 करोड़ रु) तक पहुंच गया। IMARC समूह की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2028 तक चॉकलेट का कारोबार 4.1 अरब डॉलर (34119 करोड़ रु) तक पहुंच जाएगा, जो 2023-2028 के दौरान 8.8% की विकास दर (सीएजीआर) प्रदर्शित करेगा। कंपनी ने उपभोक्ताओं की बदलती पसंद और छोटे शहरों में भी पारंपरिक मिठाइयों की तुलना में चॉकलेट की बढ़ती लोकप्रियता को पहचाना है। स्वास्थ्यप्रद विकल्पों के साथ एक प्रीमियम रेंज की पेशकश करके, विनी का लक्ष्य एक बड़े बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा करना और अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करना है। प्राकृतिक अवयवों और अनूठे स्वादों पर जोर विन्नी को उनके प्रतिस्पर्धियों से अलग करता है और उन्हें प्रीमियम चॉकलेट के लिए पसंदीदा विकल्प के रूप में स्थापित कर सकता है। (प्रेस विज्ञप्ति)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
स्विटजरलैंड की जान है नेस्ले, तभी दिल में पत्थर रख भारत के लिए उठाया ये कठोर कदम
ITR Advance Tax Deadline: एडवांस टैक्स की लास्ट डेट 15 या 16 दिसंबर, किसे फाइल करना है जरूरी, किसे मिलती है छूट, जानिए
Senco Gold share price: सेंको गोल्ड ने क्यूआईपी के जरिए 459 करोड़ रुपये जुटाए, आभूषण व्यवसाय में विस्तार की योजना
Gold-Silver Price Today 15 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में कितना हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव
इस शहर में प्रॉपर्टी बिक्री में 11% की गिरावट, रियल स्टेट डाउन होने से बढ़ी टेंशन; इतने राजस्व का घाटा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited