महंगाई पर कब मिलेगी राहत ! वित्त मंत्रालाय बोला-कीमतों में गिरावट के बीच ये फैक्टर रहेंगे हावी

Onion To Tomato Price And Inflation: जुलाई में टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन जैसी वस्तुओं की कीमतें 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ीं। वित्त मंत्रालय के अनुसार खाद्य पदार्थों की कीमतों में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है।

inflation

जुलाई जेब पर पड़ा भारी

Onion To Tomato Price And Inflation: कभी टमाटर, कभी प्याज तो कभी चावल, महंगाई हर रोज कहीं न कहीं डंक मार रही है। अब सरकार को भी इसका अंदेशा हो गया है, इसीलिए वह सुपर एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है। जिसके तहत उसने ड्यूटी बढ़ाने से लेकर डिमांड-सप्लाई को मैनेज करने के कदम उठाए हैं। ऐसे में क्या अब महंगाई से राहत मिल जाएगी। इस पर मंगलवार को वित्त मंत्रालय का बयाना आया है। मंत्रालय के अनुसार खाद्य पदार्थों की कीमतों में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। ऐसा इसलिए कि एक तरफ सरकार के एहतियाती कदम और ताजा फसलों की आवक से कीमतें जहां कम होंगी। वहीं वैश्विक अनिश्चितता और घरेलू व्यवधान आगामी महीनों में मुद्रास्फीति पर दबाव भी बढ़ा सकते हैं।

15 महीने के टॉप पर महंगाई

मंत्रालय ने जुलाई के लिए अपनी मासिक आर्थिक समीक्षा में कहा कि आगे घरेलू खपत तथा निवेश की मांग से वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष में सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय के लिए बढ़ाए गए प्रावधान से अब निजी निवेश में बढ़ोतरी हो रही है।उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई 2023 में 15 महीने के उच्चतम स्तर 7.44 प्रतिशत पर पहुंच गई। हालांकि, मुख्य मुद्रास्फीति 39 महीने के निचले स्तर 4.9 प्रतिशत पर रही।

इन चीजों के दाम जुलाई में 50 फीसदी बढ़े

मंत्रालय ने कहा कि अनाज, दालों और सब्जियों की कीमत में जुलाई में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में दोहरे अंक की वृद्धि देखी गई। घरेलू उत्पादन में व्यवधान ने भी मुद्रास्फीति पर दबाव बढ़ा दिया।मासिक आर्थिक समीक्षा के अनुसार, सरकार ने खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए पहले से ही एहतियाती कदम उठाए हैं, जिससे ताजा भंडार की आवक के साथ बाजार में कीमतों का दबाव जल्द ही कम होने की संभावना है... खाद्य पदार्थों में कीमतों में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है।मंत्रालय ने कहा कि टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन जैसी वस्तुओं की कीमतें 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ीं। इसलिए कुछ विशिष्ट वस्तुओं की कीमतों में असामान्य वृद्धि के कारण जुलाई 2023 में खाद्य मुद्रास्फीति उच्च रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited