नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए डीपीआईआईटी की स्टार्टअप पॉलिसी फोरम के साथ साझेदारी
यह साझेदारी भारतीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और उसे वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम है। आगामी स्टार्टअप बैठक और भविष्य के सहयोग से भारत में नवाचार को नई ऊँचाइयों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।
नई साझेदारी से भारतीय स्टार्टअप्स को वैश्विक मंच पर मिलेगा लाभ
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने स्टार्टअप पॉलिसी फोरम (एसपीएफ) के साथ एक नई साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य भारत के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना और इसे नवाचार और उद्यमिता का वैश्विक केंद्र बनाना है।
साझेदारी का उद्देश्य और लक्ष्य
इस साझेदारी के माध्यम से भारत में स्टार्टअप्स और नवाचारकर्ताओं को सशक्त बनाना है ताकि वे देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान दे सकें। साझेदारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा स्टार्टअप, उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, एसपीएफ स्टार्टअप बैठक का आयोजन 15-16 जनवरी, 2025 को भारत मंडपम में राष्ट्रीय स्टार्टअप सप्ताह समारोह के तहत किया जाएगा।
सहयोग का महत्व
स्टार्टअप इंडिया के निदेशक सुमीत कुमार जारंगल ने कहा, "इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य भारत में नवाचार को बढ़ावा देना, प्रौद्योगिकी को अपनाने को प्रेरित करना और विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ावा देना है। डीपीआईआईटी और एसपीएफ के बीच यह साझेदारी भारतीय स्टार्टअप्स को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में मदद करेगी।"
अंतरराष्ट्रीय जुड़ाव की दिशा में कदम
इस साझेदारी के माध्यम से भारत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को वैश्विक स्तर पर मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाएगा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय पक्षों के साथ सहयोग करके भारतीय स्टार्टअप्स को नए अवसर प्रदान करने की योजना है।
एसपीएफ के सदस्य
एसपीएफ एक प्रमुख उद्योग मंच है जिसमें रेजरपे, क्रेड, ग्रो, जेरोधा, पाइन लैब्स, ओयो, एको, स्विगी, ड्रीम11, मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल), लिवस्पेस, कार्स24, कार्डदेखो और मोबिक्विक जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।
भाषा इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Dollar vs Rupee Today Price: डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा रुपया ! मगर नहीं जा पाएगा 85-86 के लेवल से ज्यादा नीचे
FPI Investment in India: जनवरी में एक दिन को छोड़ हर दिन विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली, अब तक निकाले 44396 करोड़ रु
First Budget of India: इस शख्स ने पेश किया था आजाद भारत का पहला बजट, जानें कितना था रेवेन्यू और एक्पेंडिचर
Mutual Fund vs Stocks: फर्स्ट टाइम इंवेस्टर्स के लिए शेयर बाजार के बजाय MF चुनना है अक्लमंदी, एक नहीं कई हैं रीजन, जानें करोड़पति बनने का तरीका
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेगा केवल एक नया IPO, ग्रे-मार्केट में GMP मचा रहा तहलका, मिल गए शेयर तो हो जाएगी मौज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited