कैफे कॉफी डे के दिवालिया होने पर नई अड़चन, 228 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट का मामला

Cafe Coffee Day Bankruptcy Process: कैफे कॉफी डे (CCD) जो कॉफी के लिए मशहूर रेस्तरां है उसके खिलाफ दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) की धारा 7 के तहत एक आवेदन दिया गया है।

Coffee Day Bankruptcy Process

कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 22.51 करोड़ रुपये का लाभ हासिल किया था।

Cafe Coffee Day Bankruptcy Process: कैफे कॉफी डे (CCD) जो कॉफी के लिए मशहूर रेस्तरां है उसके खिलाफ दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) की धारा 7 के तहत एक आवेदन दिया गया है। कैफे कॉफी डे द्वारा शेयर बाजार दी गई जानकारी के मुताबिक 228 करोड़ रुपये के कथित डिफॉल्ट के लिए आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज द्वारा राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष आवेदन दायर किया गया है। कंपनी का कहना है कि वह अपने हितों की रक्षा के लिए उचित कानूनी सलाह ले रही है।

शेयर में पिछले कारोबारी दिन दिखी बढ़त

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 8 सितंबर 2023 को कैफे कॉफी डे का शेयर कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने बढ़त हासिल की। यह शेयर 53.07 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान शेयर 54 रुपये तक पहुंच गया। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर ने 1.41 फीसदी की बढ़त हासिल की।

कंपनी का कैसे थे नतीजे

कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 22.51 करोड़ रुपये का लाभ हासिल किया है। जबकि कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 247.29 करोड़ रुपये रही जबकि साल भर पहले की समान अवधि में आय 210.49 करोड़ रुपये रही थी।

इस अवधि में कॉफी डे एंटरप्राइजेज का कुल खर्च मामूली रूप से बढ़कर 239.93 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की कॉफी, संबंधित कारोबार से जून तिमाही में कमाई 233.20 करोड़ रुपये रही। हॉस्पिटैलिटी की कमाई 14.19 करोड़ रुपये रही। बीती तिमाही में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 263.98 करोड़ रुपये रहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited