अब बिजनेस फर्म पैन को पहचान के लिए कर सकेंगी इस्तेमाल,बजट में वैधानिक दर्जे का ऐलान

अब बिजनेस फर्म पैन को पहचान के लिए कर सकेंगी इस्तेमाल। केंद्र सरकार ने इसे वैधानिक दर्जा प्रदान किया है।

यूनियन बजट 2023-24 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। अब पैन को किसी फर्म की पहचान के लिए प्रयोग किया जा सकेगा। इसके जरिए अब व्यापार जगते से जुड़े लोग पहचान के लिए दूसरे कागजातों की जगह पैन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे फायदा यह होगा कि बिजनेस इंटिटी को केंद्र और राज्य सरकारों के अलग अलग विभागों के पास अलग पहचान के साथ जाने की जरूरत नहीं होगी।आयकर विभाग 10 नंबर वाले पैन कार्ड को जारी करता है जिसमें अंग्रेजी के अक्षर और नंबर होते हैं। इसके जरिए आयकर विभाग किसी भी शख्स या कंपनियों के खाते और लेनदेन पर नजर रख सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited