Income Tax New vs Old Regime Calculator: पुराने और नए टैक्स सिस्टम का है कंफ्यूजन, जानें किसे अपनाना फायदे का सौदा

Income Tax New Regime vs Old Regime Calculator Online 2023-24:नए टैक्स रिजीम में 3 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं है। साथ ही वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि जिनकी 7 लाख रुपये तक सालाना इनकम है, उन्हें रिबेट का फायदा मिलेगा और उन्हें कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा नए सिस्टम में टैक्स स्लैब की संख्या 6 से घटाकर 5 कर दी गई है।

Old vs New Tax Regime Calculation

जानें किस टैक्स सिस्टम में बचेगा पैसा

Income Tax New Regime vs Old Regime Calculator Online 2023-24: नए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर दाताओं कों को बड़ी राहत दी है। टैक्स स्लैब में बदलाव कर बड़े तबके पर इनकम टैक्स का बोझ कम किया है। लेकिन कम टैक्स का फायदा नई टैक्स रिजीम में ही मिलेगा। यही नहीं वित्त मंत्री ने पुराने टैक्स रिजीम को भी बरकरार रखा है। ऐसे में पुराने और नए टैक्स सिस्टम में कौन सा अच्छा है, इसको लेकर आयकर दाताओं में सवाल जरूर उठ रहे होंगे। इस कंफ्यूजन को दूर करने का का तरीका हम बता रहे हैं, जिसके जरिए आपको यह अंदाजा लग सकेगा कि आपके लिए कौन सा टैक्स रिजीम फायदेमंद होगा।

पहले जानें नया टैक्स स्लैब में पुराने से क्या है अंतर

सबसे अहम बात यह हुई है कि नए टैक्स रिजीम में 3 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं है। साथ ही वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि जिनकी 7 लाख रुपये तक सालाना इनकम है, उन्हें रिबेट का फायदा मिलेगा और उन्हें कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा नए सिस्टम में टैक्स स्लैब की संख्या 6 से घटाकर 5 कर दी गई है।

इसके अलावा नए टैक्स सिस्टम में 80 सी के तहत 1.50 लाख रुपये की मिलने वाली छूट नहीं मिलेगी। यानी पीपीएफ, ईपीएफ, बच्चों की एजुकेशन फीस, एचआरए और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के फायदे नहीं मिलेंगे। इसके अलावा 80 डी के तहत हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं होम लोन पर 2 लाख रुपये तक के ब्याज पर टैक्स छूट मिलती हैं। इस तरह के फायदे नए टैक्स रिजीम में नहीं मिलेंगे।

इनकम के आधार पर समझें गणित

वेतनभोगी8 लाख रुपये इनकम 9 लाख रुपये इनकम10 लाख रुपये इनकम
पुरानी रिजीमनई रिजीमपुरानी रिजीमनई रिजीमपुरानी रिजीमनई रिजीम
ग्रॉस इनकम8 लाख8 लाख9 लाख9 लाख10 लाख10 लाख
स्टैण्डर्ड डिडक्शन50,00050,00050,00050,00050,00050,000
80 C1.50 लाखविकल्प नहीं1.50 लाखविकल्प नहीं1.50 लाखविकल्प नहीं
हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम25,000विकल्प नहीं25,000विकल्प नहीं25,000विकल्प नहीं
टैक्सेबल इनकम5,750007.5 लाख6,75,0009 लाख7,75,00010 लाख
नेट टैक्स28,60031,20049,40041,60070,20054,600
जानें नए रिजीम में क्या है टैक्स स्लैब
नया टैक्स स्लैबनया टैक्स रेट
3लाख तक0%
3-6 लाख5 %
6-9 लाख10 %
9-12 लाख15%
12-15 लाख20 %
15 लाख से ज्यादा30 %

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited