Aadhaar Card Update: सरकार ने आधार से जुड़े नियम में किया बड़ा बदलाव, अब हर 10 साल में कराना होगा अपडेट

Aadhaar Card Update: अगर आपने दस साल पहने आधार कार्ड बनवाया है तो ये खबर आपके लिए है। आधार कार्ड के अपडेट को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं, सरकार ने अब आधार कार्ड धारकों के लिए हर 10 साल में इसे अपडेट कराना जरूरी कर दिया है।

aadhaar

Aadhaar Card Update: सरकार ने बदला आधार कार्ड का नियर, अब हर 10 साल में करना होगा ये काम

मुख्य बातें
  • अब हर 10 साल में अपडेट कराना होगा आधार कार्ड।
  • इसके लिए आपको आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ देना होगा।
  • आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी किया गया 12 अंकों का यूनिक नंबर है।

Aadhaar Card Update: जिन लोगों ने दस साल पहले आधार कार्ड बनवाया और उसे कभी भी अपडेट नहीं कराया है उनके लिए सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। दरअसल इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रद्योगिकी मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि आधार कार्ड में यदि किसी ने पिछले 10 साल में अभी तक एक बार भी अपने नाम या पते को अपडेट नहीं किया तो यह उनके लिए अब जरूरी कर दिया गया है।

नोटिफिकेशन के अनुसार अगर आपका आधार 10 साल या इससे ज्यादा पुरानी है तो आपके लिए इसे अपडेट कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए आपको आइडेंटिटी प्रूफ (Identity Proof) और एड्रेस प्रूफ (Address Proof) देना होगा।

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र (Identity Card) है। आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी किया गया एक 12 अंकों का यूनिक नंबर है। इसमें आपका नाम, बर्थ डेट, आधार नंबर, फोटो और बायोमेट्रिक डेटा जैसी सभी तमाम जानकारी होती हैं। आधार का इस्तेमाल कहीं भी पहचान पत्र के रूप में किया जा सकता है। ध्यान रहे कि आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण (Citizenship Proof) नहीं है।

UIDAI ने पहले भी की थी अपील

आपको बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पहले भी लोगों से अपने डॉक्यूमेंट्स और जरूरी डिटेल्स अपडेट कराने का आग्रह किया था कि जिन आधार धारकों ने दस साल या उससे ज्यादा पहले आधार कार्ड बनवाया था और उसके बाद उसे कभी अपडेट नहीं कराया ऐसे आधार धारक अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं। हालांकि, UIDAI ने साफ किया है कि ऐसा करना अनिवार्य नहीं है लेकिन सरकार ने अब इसे जरूरी कर दिया है। दरअसल इसका मुख्य उद्देश्य आधार डेटाबेस में आधार कार्ड धारकों की जानकारी की निरंतर सटीकता सुनिश्चित करना है।

कहां करें अपडेट?

आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन अपडेट किया जा सकता है। ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पोर्टल पर जाकर खुद से अपडेट कर सकते हैं, अगर आप ऑफलाइन आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा लेकिन वहां इसके लिए आपको सर्विस चार्ज देना होगा।

ऑनलाइन कैसे अपडेट करें आधार कार्ड? (How to Update Aadhaar Card)

  1. सबसे पहले माय आधार पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जाएं
  2. आधार नंबर, कैप्चा और OTP डालकर लॉग इन करें.
  3. इसके बाद आपके सामने Service Dashboard खुलेगा
  4. इसके बाद आप सबसे आखिरी ऑप्शन Document Update पर क्लिक करें
  5. इसके बाद आपको अपनी जानकारी वेरिफाई करनी होगा और दिए गए विकल्पों में से किसी एक डॉक्यूमेंट को आइडेंटिटी प्रूफ के लिए और एक डॉक्यूमेंट को एड्रेस प्रूफ के लिए अपडेट करना होगा।
  6. आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ मैच होने के बाद आपका डॉक्यूमेंट एक्सेप्ट किया जाएगा
  7. इसके लिए आपको सर्विस चार्ज का पेंमेंट करना होगा
  8. आधार अपडेट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद आपको एक 14-अंकों का सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा।

सर्विस रिक्वेस्ट नंबर के जरिए आप अपनी रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सुजीत शर्मा author

सुजीत शर्मा ET Now स्वदेश के डेस्क पर कार्यरत हैं। वो फिलहाल सोशल मीडिया टीम का हिस्सा हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र 4 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited