Tata Safari और Harrier को मिला सेफर चॉइस अवार्ड, दोनों SUV 5 स्टार रेटिंग वाली
Tata Safari And Harrier Safer Choice Award: टाटा मोटर्स को अपनी दो पॉपुलर कारों सफारी और हैरियर के लिए एक नामचीन अवार्ड मिला है। ग्लोबल एनकैप ने इन दोनों एसयूवी को ये पुरुस्कार दिया है जो दुनिया भर की सबसे सुरक्षित कारों को दिया जाता है। इस अवार्ड के मिलने से टाटा की साख बहुत बढ़ गई है।
ये अवार्ड दुनिया भर में नामचीन है और इसके मिलने से असल में टाटा की साख ज्यादा मजबूत होती है।
मुख्य बातें
- टाटा सफारी और हैरियर को अवार्ड
- ग्लोबल एनकैप ने दिया सेफर चॉइस
- बेहद सुरक्षित कारों को मिलता है ये
Tata Safari And Harrier Safer Choice Award: टाटा मोटर्स की हैरियर और सफारी भारतीय मार्केट में बिकने वाली सबसे सुरक्षित कारों में शामिल हैं। इन्हें ग्लोबल एनकैप ने तो सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी है, बल्कि भारत एनकैप में भी इन दोनों एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग मिली है। अब सेफर कार्स फॉर इंडिया स्कीम के अंतर्गत ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम ने टाटा सफारी और टाटा हैरियर को सेफर चॉइस ऑफ दी ईयर 2024 अवार्ड दिया है। ये अवार्ड दुनिया भर में नामचीन है और इसके मिलने से असल में टाटा की साख ज्यादा मजबूत होती है।
टेस्ट में क्या नंबर मिले
टाटा हैरियर और सफारी दोनों की बिल्ड क्वालिटी जोरदार है और इन गाड़ियों को 32 में से 30.08 अंक वयस्कों की सुरक्षा के लिए मिले हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से इन दोनों एसयूवी को 44.54 नंबर मिले हैं जिससे 5-स्टार रेटिंग में चार-चांद लग गए हैं। इसमें बैठी यात्रियों की डमी को क्रैश टेस्ट के दौरान काफी सुरक्षित पाया गया है, हालांकि बीएनसीएपी की सेफ्टी रेटिंग में कार को कुछ मायनों में थोड़ा कमजोर भी पाया गया है जिसके चलते इसके अंक कटे हैं।
कितनी बदली डिजाइन
नई टाटा सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट को नया लुक दिया गया है जो इन दोनों को देखते ही साफ हो जाता है। इन दोनों के साथ नई पेरामेट्रिक ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और कलेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई हैं। इन दोनों से ही इनका रोड प्रेजेंस पूरी तरह बदल गया है। इन दोनों के साथ कंपनी ने दोबारा डिजाइन किए हुए अलॉय व्हील्स लगाए हैं जिनसे ये और भी आकर्षक हो गई हैं। हालांकि रूपरेखा पर ध्यान दें तो ये पुराने मॉडल जैसी ही नजर आ रही है।
हर जगह एलईडी लाइट
2023 टाटा सफारी के अगले हिस्से में नई ग्रिल मिली है जो ब्रोन्ज फिनिश में आई है। इसके दोनों हेडलैंप्स को जोड़ता एक एलईडी बार दिया गया है जो वेलकम फंक्शन का काम करता है। अगले बंपर पर एलईडी हेडलैंप्स ने जगह बनाई है और एसयूवी का चेहरा दिखने में बहुत आकर्षक हो गया है। पिछले हिस्से में भी कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स देखने को मिले हैं जो सिक्वेंशियल फंक्शन वाले हैं। इसके अलावा रियर वाइपर के साथ वॉशर और पिछले टेलगेट को पूरी तरह घेरता एलईडी स्ट्राइप भी एसयूवी को दिया गया है।
फीचर्स और इंजन धांसू
नई सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ नया इंटरफेस, एंबिएंट लाइटिंग और दो स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों को फिर से पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड और वेंटिलेटेड अगली सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, एयर प्यूरिफायर और एडीएएस हैं। एसयूवी को 2.0-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 168 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Volkswagen Virtus: वॉक्सवैगन की कारों पर मिल रहा ‘छप्पर-फाड़’ डिस्काउंट, अभी लपक लिया तो बचेंगे 2.30 लाख
Mahindra Thar Roxx SUV की पहली यूनिट होगी नीलाम, जानें कब से लगा सकते हैं बोली
Volkswagen ला रही बिल्कुल नई Compact SUV, जानें सबसे पहले कहां लॉन्च होगी
डीलरशिप लेवल पर शुरू हुई नई TVS Apache RR310 की बुकिंग, जानें कितनी बदली बाइक
दिवाली पर खरीदना चाहते हैं Mahindra XUV 3X0, वेटिंग के बारे में भी जान लीजिए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited