डीलरशिप लेवल पर शुरू हुई नई TVS Apache RR310 की बुकिंग, जानें कितनी बदली बाइक
2024 TVS Apache RR310 Booking: टीवीएस मोटर कंपनी बहुत जल्द भारतीय मार्केट में नई अपाचे आरआर310 बाइक लॉन्च करने वाली है। इसे बड़े बदलावों के साथ देश में पेश किया जाएगा। अब कुछ टीवीएस डीलरशिप ने अनाधिकारिक तौर पर 5,000 से 10,000 तक टोकन के साथ इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।
इसकी बुकिंग अनाधिकारिक तौर पर डीलरशिप द्वारा शुरू कर दी गई है।
मुख्य बातें
- Updated TVS Apache RR310
- डीलरशिप लेवल पर बुकिंग शुरू
- भारत में जल्द लॉन्च होगी बाइक
2024 TVS Apache RR310 Booking: टीवीएस भारत में बहुत जल्द बड़े अपडेट्स के साथ नई अपाचे आरआर310 मोटरसा इकिला लॉन्च करने वाली है। अब इसकी बुकिंग अनाधिकारिक तौर पर डीलरशिप द्वारा शुरू कर दी गई है। ये टीवीएस की भारत में पहली फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है जिसे पहली बार 2017 में लॉन्च किया गया था। अब इस बाइक को भारत में बिकते हुए 7 साल हो चुके हैं। हाल में इस अपडेटेड बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसे 16 सितंबर को देश में लॉन्च किया जाने वाला है। टेस्टिंग के दौरान दिखी 2024 टीवीएस अपाचे आरआर310 प्रोडक्शन रेडी नजर आ रही है जिसे पहले वाला डिजाइन मिला है। इसके साथ कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं।
नए में क्या-क्या मिलेगा
नई टीवीएस अपाचे आरआर310 को इससे पहले भी टेस्टिंग के वक्त देखा गया था। ये मोटरसाइकिल लगभग पहले वाले फीचर्स के साथ आने वाली है, लेकिन इसके साथ विंगलेट्स मिले हैं जो काफी दमदार बाइक्स के साथ दिखते हैं। बाइक को नए रंगों के अलावा अपाचे आरटीआर 310 वाले बाइ-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। कुल मिलाकर ये अपडेटेड मोटरसाइकिल कुछ ही बदलावों के साथ लॉन्च होने वाली है।
कितना दमदार है इंजन
टीवीएस अपाचे आरआर310 के अपडेटेड मॉडल में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पिछले पहिये में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के अगले और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, वहीं बेहतर ब्रेकिंग के लिए डुअल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी ग्राहकों को मिलने वाला है। इसके साथ पहले वाला 312 सीसी रिवर्स इन्क्लाइंड लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। हमारा मानना है कि कंपनी इस इंजन के पावर आउटपुट में कुछ बदलाव करने वाली है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Honda Amaze पर मिल रहा बंपर त्योहारी डिस्काउंट, जेब गर्म कर देगी मोटी बचत
ओ भाईसाब, सिर्फ 60 मिनट में नई Mahindra Thar Roxx को मिल गई 1.76 लाख बुकिंग
भारत में धमाल मचाने आई नई Kia EV9, जबरदस्त लुक और हाइटेक फीचर्स वाली e-SUV
नई जनरेशन Kia Carnival MPV भारत में हुई लॉन्च, हाइटेक फीचर्स से लबाबल केबिन
Mahindra ने शुरू की Thar Roxx SUV की बुकिंग, अभी करें बुक नहीं तो मिलेगी लंबी वेटिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited