KTM ने लॉन्च की नई जनरेशन 390 Duke और 250 Duke बाइक्स, जानें कितनी है कीमत
KTM India ने नई जनरेशन 390 Duke और 250 Duke भारत में लॉन्च कर दी हैं। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया है और 4,499 रुपये टोकन के साथ दोनों बुकिंग भी देश में शुरू हो चुकी है।
दोनों बाइक में सबसे बड़ा बदलाव नया इंजन है जो पहले से दमदार हो गया है।
- केटीएम इंडिया ने लॉन्च की नई बाइक्स
- 2024 KTM 390 Duke, 250 Duke
- बड़े बदलावों के साथ आई नई जनरेशन
KTM Launches New 390 Duke And 250 Duke: केटीएम ने कुछ हफ्ते पहले ही नई ग्लोबल मार्केट के लिए नई 2024 ड्यूक रेंज पेश की है। अब कंपनी ने भारत में नई केटीएम 250 ड्यूक और 390 ड्यूक लॉन्च कर दी है। इन दोनों बाइक्स की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 2.39 लाख और 3.11 लाख रुपये रखी है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार नई जनरेशन केटीएम 250 ड्यूक और 390 ड्यूक को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो ट्रेलिस फ्र्रेम और एल्युमीनियम सबफ्रेम के साथ आया है। दोनों बाइक में सबसे बड़ा बदलाव नया इंजन है जो पहले से दमदार हो गया है।
स्टाइल और डिजाइन में जोरदार
नई केटीएम ड्यूक 250 और ड्यूक 390 स्टाइल और डिजाइल में मामले में जोरदार हैं और पिछले मॉडल से भी ज्यादा आकर्षक दिखने लगी हैं। आगे दो हिस्सों में बंटा हेडलैंप सेटअप दिया गया है और बाइक के एलईडी डीआरएल अब हेडलैंप हाउसिंग पर दिए गए हैं। कुल मिलाकर केटीएम पसंद करने वाले ग्राहकों के बीच ये दो नई मोटरसाइकिल बहुत बड़े बदलावों के साथ जोरदार विकल्प बनकर आई हैं।
ये भी पढ़ें : TVS ने लॉन्च की 2023 Apache RTR 310, गर्मी में नहीं लगेगा सीट पर बैठने से डर
2024 केटीएम 390 ड्यूक
नई केटीएम 390 ड्यूक के साथ बड़े साइज का 399 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 45 एचपी ताकत और 39 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये दमदार इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आया है जो स्लिपर क्चल और क्विकशिफ्टर से लैस है। इसके अलावा बाइक के साथ राइड बाय वायर थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड्स, कॉर्नरिंग एबीएस, सुपरमोटो एबीएस, ट्रैक स्क्रीन, लॉन्च कंट्रोल, 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं।
2024 केटीएम 250 ड्यूक
नई जनरेशन केटीएम 250 ड्यूक के साथ नया 250 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिला है जो 31 एचपी ताकत और 25 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके साथ अब क्विकशिफ्टर मिला है और ये राइड बाय वायर, स्लिपर क्लच और 5-इंच एलसीडी डिस्प्ले के साथ आई है। कंपनी ने नई बाइक के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी मुहैया कराए हैं। कंपनी ने दोनों बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है और 4,499 रुपये टोकन देकर इन्हें बुक किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
Honda Amaze के ZX वेरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, कुल बुकिंग का 60 फीसदी इसी के लिए
KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited