इस कार की बुकिंग भारत में शुरू, मुफ्त में यूरोप जाकर यूएफा मैच देखने का मौका
BYD Seal Bookings Open: बीवायडी 5 अप्रैल 2024 को भारत में नई सील इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च करने वाली है, कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी बुकिंग कराने वालों को विदेश जाने का मौका मिल रहा है।
जानकारी मिली है कि ये कंपनी की देश में सबसे महंगी कार होने वाली है।
- बीवायडी सील की बुकिंग भारत में शुरू
- ग्राहकों को मिला विदेश जाने का मौका
- 5 अप्रैल को लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक सेडान
BYD Seal Bookings Open: बीवायडी इंडिया ने 5 मार्च को लॉन्च से पहले अपनी नई सील इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार भारतीय मार्केट के लिए इस ईवी को शोकेस किया था, इसके अक्टूबर 2023 में ही लॉन्च करने का टार्गेट लेकर कंपनी चल रही थी। हालांकि अब इसकी बिक्री कुछ देरी से, लेकिन जल्द शुरू होने वाली है। ये कंपनी का भारत में तीसरा बॉडी टाइप होगा जिसे ई6 एमपीवी और एट्टो 3 एसयूवी के बाद लॉन्च किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि ये कंपनी की देश में सबसे महंगी कार होने वाली है।
570 किमी तक मिलेगी रेंज
बीवायडी सील का मुकाबला विदेशी मार्केट में बीएमडब्ल्यू आई4 और टेस्ला मॉडल 3 के साथ होता है। ये एक चार दरवाजों वाली सेडान है जो लुक में जोरदार और केबिन के मामले में आरामदायक है। इसमें 82.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 570 किमी तक रेंज देता है। रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट में 308 बीएचपी ताकत और 360 एनएम पीक टॉर्क मिलता है। 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट को सिंगल चार्ज में 520 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं इसकी ताकत 523 बीएचपी ताकत और 670 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
ये भी पढ़ें : सगाई पर मुकेश अंबानी ने बेटे को दी थी ये कार, शादी में लग जाएगी तोहफों की झड़ी
कितनी होगी इसकी कीमत
भारतीय मार्केट में इस कार को पूरी तरह आयात कर बेचा जाएगा, ये कार 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग और 7 किलोवाट एसी चार्जिंग सपोर्ट करती है। अनुमान है कि भारत में इस इलेक्ट्रिक सेडान की एक्सशोरूम कीमत करीब 50 लाख रुपये होगी। बीवायडी ने सबसे बड़ी खबर ग्राहकों को ये दी है कि 30 अप्रैल से पहले इस कार की बुकिंग करने वालों का एक कॉन्टेस्ट होगा। इस कॉन्टेस्ट में जीतने वालों को यूएफा यूरो 2024 का एक मैच देखने को मिलेगा। इसके लिए फ्लाइट टिकेट और मैच की टिकट मुफ्त दी जाएगी, विजाताओं के नाम की घोषणा मई 2024 में की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
नई Kia Syros के टॉप मॉडल को मिलेंगे ये फीचर्स, बढ़ाएगी मुकाबले का टेंशन
Auto Expo 2025 होगा ऐतिहासिक, टाटा-पॉर्श समेत 34 कंपनियां लेंगी भाग, जानें 'गाड़ियों के मेले' के बारे में सबकुछ
Honda Amaze पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, अभी लपक लिया ऑफर तो बचेंगे 1.12 लाख तक
भारत में लॉन्च को तैयार है नई जनरेशन Kia Seltos, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी
ग्राहकों को फूटे आंख नहीं सुहा रही ये SUV, मुट्ठी भर ग्राहक नहीं जुटा पाई कंपनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited