लंबी रेंज वाला Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च को तैयार, सिंगल चार्ज में चलेगा इतना
Bajaj बहुत जल्द मार्केट में New Chetak Electric लॉन्च करने वाली है और 2023 मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से 18 किमी ज्यादा रेंज वाला होगा. नए चेतक इलेक्ट्रिक के अब सिंगल चार्ज में 108 किमी चलने का दावा किया गया है.
बजाज भारत में इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट के सबसे पुराने खिलाड़ियों में शामिल है
- 2023 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर
- सिंगल चार्ज में अब चलेगा 108 किमी!
- बड़े बदलावों के साथ लॉन्च को तैयार
Bajaj Chetak Electric Long Range: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का बोलबाला है और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मार्केट इस समय बूम पर है. ओला से एथर और सिंपल एनर्जी तक, सभी बाजार में लंबी रेंज वाले अपने ई-स्कूटर्स ला रहे हैं. बजाज भारत में इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट के सबसे पुराने खिलाड़ियों में शामिल है और कंपनी के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोरदार स्टाइल और डिजाइन पर तैयार किया गया है. अब कंपनी देश में लंबी रेंज वाला नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है जो पहले से 18 किमी तक ज्यादा चलेगा.
आरटीओ डॉक्यूमेंट हुआ लीक
आगामी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक आरटीओ डॉक्यूमेंट ऑनलाइन लीक हुआ है. इस दस्तावेज के हिसाब से ई-स्कूटर की पावरट्रेन पहले जितनी की ताकतवर होगी, लेकिन इसकी रेंज में इजाफा होने वाला है. दावा किया जा रहा है कि चेतक इलेक्ट्रिक का नया मॉडल 108 किमी तक रेंज देगा जो आंकड़ा मौजूदा स्कूटर में 90 किमी तक है. यहां कयास लगाए जा रहे हैं कि ई-स्कूटर के साथ पहले वाला 2.88 किलोवाट-आर लिथिमय-आयन बैटरी पैक मिलने वाला है.
कई बड़े बदलाव मिलना तय!
नई चेतक इलेक्ट्रिक के साथ मोटर भी पहले वाली ही मिलने की संभावना है. हालांकि लंबी रेंज के चलते ई-चेतक के बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को अपग्रेड किया जा सकता है. इसे ही सबसे बड़े बदलावों में एक माना जा रहा है. नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक अब भी सिर्फ प्रीमियम वेरिएंट में उपलब्ध कराई जा सकती है और इसकी एक्सशोरूम कीमत करीब 1.5 लाख रुपये होने की संभावना है. जल्द ही भारत में इसे लॉन्च किया जा सकता है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई नई Mahindra BE 6, अब ग्राहकों को मिलने लगेगी टेस्ट ड्राइव
नई Kia Syros की पिछली सीट्स होंगी रिक्लाइनर, छोटी कार में फैल के बैठ सकेंगे
Tata Tiago EV को मिला अपडेटे, 8 लाख रुपये से भी कम है शुरुआती कीमत
Toyota Urban Cruiser Electric SUV से हटा पर्दा, बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी EV
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited