धाकड़ लुक और फुर्तीले इंजन वाली नई Bajaj Pulsar N150 लॉन्च, कीमत बस इतनी

Bajaj Auto ने भारतीय मार्केट में नई Pulsar N150 लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये है। कंपनी ने नई बाइक इकलौते वेरिएंट में लॉन्च की है और इसका डिजाइन काफी अच्छा है।

New Bajaj Pulsar N150

कंपनी ने इस बाइक को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है और ये तीन रंगों में उपलब्ध कराई गई है।

मुख्य बातें
  • बजाज पल्सर एन150 भारत में लॉन्च
  • 1.17 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • दिखने में छोटी डॉमिरान जैसी बाइक

New Bajaj Pulsar N150: बजाज ऑटो ने भारत में नई पल्सर रेंज को और भी व्यापक बना दिया है। नई पल्सर एन150 लॉन्च कर दी गई है जो बिल्कुल नए अंदाज में पेश की गई है। नई बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये रखी गई है। पल्सर 150 और पी150 के बीद ये बजाज की तीसरी 150 सीसी बाइक है। कंपनी ने इस बाइक को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है और ये तीन रंगों में उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि स्टाइल और डिजाइन के मामले में नई बाइक अपनी दमदार फैमिली मेंबर पल्सर एन160 जैसी ही नजर आ रही है, कुल मिलाकर देखें तो डॉमिनार का बेबी इन्हें कहा जा सकता है।

फीचर्स में जोरदार बाइक

नई बजाज पल्सर 150 को पैनी लाइन्स मिली है और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप भी इसे दिया गया है। इसके बाद फ्यूल टैंक को जोरदार डिजाइन देने के साथ एक्सटेंशन दिए गए हैं। नई बाइक के हेडलैंप को एलईडी पायलेट लैंस मिले हैं और यहां एलईडी टेललैंप भी ग्राहकों को मिल रहा है। साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर, सिंगल चैनल एबीएस और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट बाइक को मिला है। इसके अलावा बहुत सारे फीचर्स नई बाइक को मिले हैं जिनमें से ज्यादातर एन160 से लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : होंडा एक्टिवा ने फिर जीता दिल, जोरदार लुक वाला लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च

कितना दमदार है इंजन

नई पल्सर एन150 को 149.68 सीसी का सिंगल-पॉट एयर-कूल्ड इंजन दिया गया हैं जो काफी फुर्तीला है। ये इंजन 8,500 आरपीएम पर 14.3 बीएचपी ताकत और 6,000 आरपीएम पर 13.5 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। नई बाइक के अगले और पिछले हिस्से में क्रमशः 31 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है। इसके बाद दोनों पहिये 17-इंच के हैं और अगले हिस्से में 260 मिमी डिस्क ब्रेक के साथ पिछले हिस्से में 130 मिमी ड्रक ब्रेक दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited