खाड़ी के इस देश ने भी माना PoK भारत का अभिन्न अंग, UAE के डिप्टी PM ने जारी किया नक्शा, पाक होगा बेचैन

PoK भारत का अभिन्न अंग है, यह बात खाड़ी के देश भी समझने लगे हैं। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के डिप्टी पीएम सैफ बिन जायद अल नहयान ने हाल ही में संपन्न जी-20 सम्मेलन का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में भारत, मध्य पूर्व और यूरोप को जोड़ने वाले प्रस्तावित इकोनामिक कॉरीडोर के इस नक्शे में पीओके को भारत के अभिन्न अंग के रूप में दिखाया गया है।

PoK map

यूएई के डिप्टी पीएम ने आर्थिक गलियारे का वीडियो पोस्ट किया है।

PoK पर पाकिस्तान का प्रोपगैंडा दुनिया समझ चुकी है। दुनिया के तमाम देश पीओके पर भारत के रुख को सही ठहरा चुके हैं। अब खाड़ी का एक मुस्लिम देश ने भी मान लिया है कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के डिप्टी पीएम सैफ बिन जायद अल नहयान ने हाल ही में संपन्न जी-20 सम्मेलन का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में भारत, मध्य पूर्व और यूरोप को जोड़ने वाले प्रस्तावित इकोनामिक कॉरीडोर के इस नक्शे में पीओके को भारत के अभिन्न अंग के रूप में दिखाया गया है। नक्शे में इंडिया-मिडिल इस्ट-यूरोप इकोनामिक कॉरीडोर में पीओके को एक अहम बिंदु के रूप में दर्शाया गया है। यूएई के डिप्टी पीएम का यह वीडियो पाकिस्तान को जाहिर तौर पर बेचैन करेगा।

सम्मेलन में पीएम ने इस कॉरीडोर की घोषणा की

दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को संपन्न हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया-मिडल इस्ट-यूरोप इकोनामिक कॉरीडोर की धोषणा की। इस कॉरीडोर में शामिल सभी देशों ने इसकी सराहना करते हुए इसमें पूर्ण भागीदारी का संकल्प जताया। यह कॉरीडोर वैश्विक अर्थव्यवस्था को गति पहुंचाएगा। साथ ही इसे चीन के वन बेल्ट वन रोड प्रोजेक्ट की काट के तौर पर भी देखा जा रहा है।

अमेरिका ने की आर्थिक गलियारे की प्रशंसा

इस आर्थिक गलियारे के बारे में अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, ‘यह ‘भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारा’ एक ऐतिहासिक कदम है। हमें लगता है कि इससे यूरोप से एशिया तक संपर्क के एक नए युग की शुरुआत होगी जो दोनों महाद्वीपों में आर्थिक वृद्धि, आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा। साथ ही ऊर्जा और डिजिटल संपर्क में सहयोग करेगा।’

चीन के बीआरआई की काट

गत शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारा बनाने की योजना की घोषणा की जिसमें भारत, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, यूरोपीय संघ, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका शामिल हैं। जानकारों का कहना है कि नया गलियारा चीन की बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) को टक्कर देने वाली पहली वैश्विक कनेक्टिविटी परियोजना है।

पीओके में लगातार हो रहे प्रदर्शन

गुलाम कश्मीर (पीओके) पर पाकिस्तान का कब्जा तो है लेकिन यहां के लोग परेशान हैं। पीओके के लोगों का कहना है कि उनके इलाके में विकास नहीं हुआ है। पाकिस्तान उनका और उनके संसाधनों का इस्तेमाल केवल अपने रणनीतिक हितों के लिए करता है। पीओके के लोग पाकिस्तान के कुशासन से परेशान हैं। वे सड़क पर आकर उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां ऐसे लोग भी हैं जो भारत के साथ विलय चाहते हैं। भारत के साथ मिलने की मांग जोर पकड़ती जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited