पाकिस्तान में प्रति किलो घी की कीमत 600 अरब रुपए, क्या इमरान खान फेकू हैं

हिंदी में फेकू शब्द का मतलब होता है कि किसी भी चीज को बढ़ाचढ़ा कर बताना। शायद यह शब्द पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर सटीक बैठता है जब उन्होंने प्रति किलोग्राम घी की कीमत 600 अरब पाकिस्तानी रुपए बताया।

imran khan prime minister

इमरान खान, पाकिस्तान के पूर्व पीएम

पाकिस्तान आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। शहबाज शरीफ के सामने कुआं और खाईं की स्थिति बनी हुई है। बुधवार को शरीफ सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 22 रुपए की बढ़ोतरी की और अब प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 272 के पार है। दरअसस शहबाज शरीफ के सामने दूसरा कोई विकल्प नहीं है। आईएमएफ से मदद लेनी है तो शर्तों को मानने की बाध्यता है। इस बीच पूर्व पीएम इमरान खान ने निशाना साधते हुए अपने मुल्क की हालत कैंसर से करते हुए कहा कि ताज्जुब है कि इतने बड़े इलाज के लिए डिस्प्रिन की टैबलेट दी जा रही है। लेकिन बात इतनी सी नहीं। इमरान खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप खुद समझ सकते हैं पाकिस्तान में घी की कीमत 600 अरब रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।

पाकिस्तान का हाल श्रीलंका जैसा

संबोधन के दौरान इमरान खान ने कहा कि 1 किलोग्राम घी PKR 600 बिलियन में बेचा जा रहा है। महंगाई को लेकर शहबाज शरीफ सरकार पर हमला बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में हालात कैंसर का इलाज डिस्प्रिन से करने जैसे हैं क्योंकि देश उसी जगह पर है जहां लोगों के गुस्से के फूटने से पहले श्रीलंका का था। इमरान खान ने जुबान फिसली या उन्होंने जानबूझकर बोला ये तो पता नहीं। लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया आई।

महंगाई पर शरीफ सरकार का कंट्रोल नहीं

महंगाई पर इमरान खान ने कहा कि आटा, घी, दाल, चिकन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमत कई गुना बढ़ा दी है। सच्ची आजादी के लिए हम सभी को एक राष्ट्र के रूप में मिलकर लड़ना होगा क्योंकि गुलामी की जंजीरें अपने आप कभी नहीं गिरतीं। जंजीरों को तोड़ना होगा। जियो टीवी के मुताबिक पाकिस्तान ने पेट्रोल की कीमत पीकेआर 272 प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत पीकेआर 17.20 से बढ़ाकर 280 पीकेआर प्रति लीटर कर दी गई है। मिट्टी के तेल की कीमत अब 202.73 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited